31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पशु तस्करी से तो नहीं जुड़ा है रंगदारी का मामला : रणवीर

प्रतिनिधि, खगडि़यापूर्व विधायक रणवीर यादव ने बताया कि उनके विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला पशु तस्करी से जुड़ा हुआ है. राजनीतिक साजिश के तहत उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिले की पुलिस के साथ मानसी पुलिस को सबसे ज्यादा आय पशु तस्करी से होता है, जिसका विरोध करने पर राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल […]

प्रतिनिधि, खगडि़यापूर्व विधायक रणवीर यादव ने बताया कि उनके विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला पशु तस्करी से जुड़ा हुआ है. राजनीतिक साजिश के तहत उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिले की पुलिस के साथ मानसी पुलिस को सबसे ज्यादा आय पशु तस्करी से होता है, जिसका विरोध करने पर राजनीतिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए उनका और जिला परिषद अध्यक्ष के विरुद्ध रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि वे इसकी शिकायत गृह सचिव, प्रधान सचिव, डीजीपी, मुख्यमंत्री तथा पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी करेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही साजिश का परदाफाश भी करेंगे. उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस आरोप लगाने वाले पात्र की विश्वसनीयता को नहीं परख कर सीधे प्राथमिक दर्ज करना शुरू कर दिया है. संपत्ति के विवाद का निबटारा सिविल का मुद्दा था न कि रंगदारी मांगने का. जिस समय की बात तथाकथित मुंशी दीपक सिंह ने आवेदन में कही है. वह बनावटी और फर्जी प्रकरण है. जिप अध्यक्ष सरकारी काम कार्यालय में निष्पादित कर रही थी. पुलिस के पहुंचने के बाद वे स्वयं मुंशी के बताये गये स्थल पर पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि वे समाज के हित में कार्य करते हैं, तो कुछ लोगों को उनकी लोकप्रियता पसंद नहीं आ रही है. उधर, मानसी थानाध्यक्ष ने रामउदय तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें