21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएन बालिका उच्च विद्यालय में छात्राओं ने किया हंगामा

गेगरी. क्षेत्र के टीएन बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा व विद्यालय शुल्क के नाम पर अवैध वसूली किये जाने को लेकर छात्राओं ने हंगामा किया. छात्राएं बाद में मुखिया प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर शांत हुए. विद्यालय की छात्राएं वार्षिक व परीक्षा शुल्क में शिक्षक अनिल चौरसिया द्वारा 124 रुपये के बदले […]

गेगरी. क्षेत्र के टीएन बालिका उच्च विद्यालय में परीक्षा व विद्यालय शुल्क के नाम पर अवैध वसूली किये जाने को लेकर छात्राओं ने हंगामा किया. छात्राएं बाद में मुखिया प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीणों के समझाने बुझाने पर शांत हुए. विद्यालय की छात्राएं वार्षिक व परीक्षा शुल्क में शिक्षक अनिल चौरसिया द्वारा 124 रुपये के बदले 170 रुपये लिये जाने तथा रसीद मांगने पर रसीद नहीं दिये जाने को लेकर उग्र हो गये. साथ ही विद्यालय में ही हंगामा करते हुए शोर शराबा मचा दिया. विद्यालय के प्रधान भी जब मामले में चुप्पी साध ली तो छात्राएं खरी खोटी सुनाने लगी. शोर शराबा पर स्थानीय लोगों ने मुखिया को सूचना दी. सूचना पर मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव विद्यालय पहुंचे, जिससे छात्राओं ने अपनी बातें रखी. वहीं प्रधानाध्यापक ने अन्य शुल्क के साथ परीक्षा विद्यालय में रखे गये प्राइवेट शिक्षक व आदेशपाल के लिए कुछ अधिक राशि लिये जाने की बात कही. बाद में मुखिया प्रतिनिधि के समझाने बुझाने के बाद छात्राएं शांत हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें