31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समपार पर जरा भी चूके, तो जा सकती है जान

चौथम : मानसी-सहरसा रेलखंड पर रविवार को हुआ हादसा जिले के लिए नया नहीं है. इसके पूर्व में भी इस जिले के अंदर मानव रहित फाटक पर ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा ऐसे ढाला पर लोगों की सुरक्षा के बाबत कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. इससे होनेवाली घटनाएं […]

चौथम : मानसी-सहरसा रेलखंड पर रविवार को हुआ हादसा जिले के लिए नया नहीं है. इसके पूर्व में भी इस जिले के अंदर मानव रहित फाटक पर ऐसी दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन रेल प्रशासन द्वारा ऐसे ढाला पर लोगों की सुरक्षा के बाबत कोई उपाय नहीं किये जा रहे हैं. इससे होनेवाली घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. मिली जानकारी के अनुसार इसके पूर्व भी इसी ढाला पर कई बार घटनाएं हो चुकी है.
मौत का ठिकाना बना हरदिया का समपार
बदला घाट स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर उत्तर स्थित हरदिया कमरी डिढरी मानव रहित रेलवे ढाला रेल दुर्घटना ठिकाना बन गया है. विगत एक वर्ष में उक्त ढाला पर चार जानलेवा दुर्घटनाएं हो चुकी है. विगत तीन माह पूर्व उक्त रेलवे ढाला पार करने के दौरान हरदिया गांव के रुदल मल्लिक की मौत ट्रेन से कट कर हो गयी थी. वहीं विगत दो वर्ष पूर्व तीन गाय सहित व्यापारी की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी. वहीं रेल दुर्घटना का ठिकाना बने इस मानव रहित रेलवे ढाला पार करने के दौरान मां कात्यायणी के दर्शन के लिये जा रहे तीर्थ यात्रियों से भरा मैक्सी पलटने से दर्जनों यात्री घायल हुये थे.
क्या खतरनाक है यह समपार
विदित हो कि घमहरा स्थित शक्ति पीठ मां कात्यायणी मंदिर में सप्ताह में दो दिन लगने वाले बैरागन के दिन इस मानव रहित ढाला से तीर्थ यात्रियों की दर्जनों गाड़ी गुजरती है. मानव रहित रेलवे ढाला आम जन सुरक्षा के बाबत खतरनाक है.
ग्रामीणों ने की फाटक निर्माण की मांग
रविवार को इसी रेलवे ढाला पार करने के दौरान हुई हादसा से ग्रामीणों ने सुरक्षा बाबत रेलवे द्वारा मानव सहित बैरियर उक्त ढाला बनाने की मांग जोरों पर है. उक्त मांग हरदिया गांव के राजो चौधरी, नाथो चौधरी, गंगा पासवान, पन्नालाल रजक सहित पंचायत मुखिया त्रिवेणी पासवान, पूर्व मुखिया विरेंद्र सिंह व पूर्व सरपंच अभय कुमार यादव कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें