खगडि़या. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने बिहार विधानसभा के सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से जिला मुख्यालय में मक्का क्रय केंद्र खोलने की मांग की है. जिसके जबाव में प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह नेे खगडि़या में राज्य सरकार द्वारा मक्का क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया. विधायक ने एक तारांकित प्रश्न के माध्यम से 17 वर्ष पूर्व नाव परिचालन के लिए लंबित भुगतान का मामला उठाया. इसमें खगडि़या जिला अंतर्गत अंचल कार्यालय खगडि़या के क्रमांक 59/98-99 द्वारा मथार पंचायत में पिपड़ा ढ़ाव से एनएच 31 तक 10 अगस्त 1998 से 30 सितंबर 1998 तक नाव परिचालन के लिए 29 अगस्त 1998 को परवाना निर्गत किया गया था. उक्त अवधि में नाव परिचालन के लिये जंगली मंडल टोला के निवासी नाव मालिक वकील तांती व मल्लाह विपत तांती व पवन तांती के पारिश्रमिक का भुगतान सरकार से करने की मांग की. इसके लिखित जबाव में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने लंबित भुगतान का मामला स्वीकारते हुए कहा कि जिलाधिकारी को जांच के बाद भुगतान करने का निर्देश विभाग द्वारा भेजा गया है.
विधायक ने की मक्का क्रय केंद्र खोलने की मांग
खगडि़या. सदर विधायक पूनम देवी यादव ने बिहार विधानसभा के सत्र में गैर सरकारी संकल्प के माध्यम से जिला मुख्यालय में मक्का क्रय केंद्र खोलने की मांग की है. जिसके जबाव में प्रभारी मंत्री नरेंद्र सिंह नेे खगडि़या में राज्य सरकार द्वारा मक्का क्रय केंद्र खोलने का आश्वासन दिया. विधायक ने एक तारांकित प्रश्न के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement