21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीन बेदखलों का जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित

फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : सम्मेलन में एडीएम ने लिया भाग व उपस्थित महादलित प्रतिनिधि, खगडि़यादलित अधिकार मंच, जिला इकाई एवं कोसी जन अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेड क्रास सोसाइटी के सभागार में खगडि़या जिले में भूमिहीनों एवं बेदखलों का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का […]

फोटो है 4 व 5 में कैप्सन : सम्मेलन में एडीएम ने लिया भाग व उपस्थित महादलित प्रतिनिधि, खगडि़यादलित अधिकार मंच, जिला इकाई एवं कोसी जन अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय रेड क्रास सोसाइटी के सभागार में खगडि़या जिले में भूमिहीनों एवं बेदखलों का जिलास्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का उद्घाटन जिले के उपसमाहर्ता एमएएच रहमान एवं दलित अधिकार मंच बिहार प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कपिलश्वर राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दलित अधिकार मंच बिहार के प्रदेश कमेटी के सदस्य सुमित्र देवी, प्रियंका, चंद्रशेखर उपस्थित थे. दलित अधिकार मंच खगडि़या के जिला अध्यक्ष बिरजू चौधरी ने आवासीय भूमिहीनों एवं बेदखलों का जिला स्तरीय सम्मेलन को परिभाषित करते हुए उपस्थित तमाम अतिथियों का स्वागत किया. अपर समाहर्ता एमएएच रहमान ने भूमि दखल बिहारी एवं अभियान बसेरा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में जिले के 13000 पर्चाधारियों का वितरण नेट पर दिया गया है. पत्रकार चंद्रशेखर ने सम्मेलन की प्रासंगीकता की रखते हुए कहा कि आज की तारीख में हजारों परिवार भूमिहीन है और बेदखल भी. गरीब भूमिहीनों को भारी पैमाने पर शोषण हो रहा है. कार्यक्रम में अनुजाति/जनजाति के कर्मचारी नेता चंद्रशेखर मंडल, खलटू राम, बुद्धन सदा, शैलेंद्र राम, वरुण कुमार, सूमा देवी ने समस्याओं पर अपनी अपनी बातों को रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें