19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविका सहायिका चयन को लेकर तिथि निर्धारित

अलौली. प्रखंड में आगंनबाड़ी सेविका, सहायिका के चयन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय ने पंचायत स्तर पर तिथि का निर्धारण किया है. यह जानकारी सीडीपीओ सह बीडीओ राकेश कुमार ने दी. बताया कि 26 दिसंबर को संतोष चातर में, 27 दिसंबर को प्राइमरी स्कूल अहुना में, 29 दिसंबर को सामुदायिक भवन सहसी जोगिया में, […]

अलौली. प्रखंड में आगंनबाड़ी सेविका, सहायिका के चयन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय ने पंचायत स्तर पर तिथि का निर्धारण किया है. यह जानकारी सीडीपीओ सह बीडीओ राकेश कुमार ने दी. बताया कि 26 दिसंबर को संतोष चातर में, 27 दिसंबर को प्राइमरी स्कूल अहुना में, 29 दिसंबर को सामुदायिक भवन सहसी जोगिया में, 30 दिसंबर को प्राइमरी स्कूल सतघट्टा में केंद्र 54 की सेविका का चयन, 31 दिसंबर को मिडिल स्कूल सिमराहा में वार्ड एक के लिए सेविका, सहायिका का चयन, दो जनवरी को केंद्र 135 के आंगनबाड़ी केंद्र गौड़ाचक पर सहायिका का चयन किया जायेगा. जबकि चार जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 25 शुंभा गांव में, छह जनवरी को रटनाहा गांव कें केंद्र संख्या 189 पर सेविका का, सात जनवरी को पचरासा मुसहरी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 161 पर सहायिका का, आठ जनवरी को चांदपुरा खुर्द के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 191 में सहायिका का, 10 जनवरी को चातर रटनाहा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 189 पर, 12 जनवरी को गोरियामी पंचायत के प्राइमरी स्कूल पिपरपांती में सेविका का चयन की तिथि निर्धारित की गयी है. संबंधित वार्ड सदस्य, वार्ड पंच, संबंधित आवेदिका को पत्र भेज कर जानकारी दी गयी है. उनसे अनुरोध किया गया है कि अपने स्तर से प्रचार-प्रसार कर आमसभा कराना सुनिश्चित करें. आम सभा की सूचना अपने स्तर से भी आवेदिका को दे, ताकि समय पर ग्रामीण जनता, आवेदक आमसभा में उपस्थित हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें