खगड़िया: जिले के 33 डीलरों की छुट्टी होगी. इनकी अनुज्ञप्ति को रद्द करने का बड़ा फैसला लिया गया है. कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएम राजीव रोशन ने इन डीलरों की छुट्टी करने का फरमान जारी किया है.
डीएम ने दोनों एसडीओ को पत्र लिख कर 33 डीलरों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने का निर्देश जारी किया है. परबत्ता प्रखंड की सर्वाधिक नौ डीलरों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने का निर्देश जारी किया गया है. बेलदौर प्रखंड की आठ, सदर प्रखंड की छह, अलौली प्रखंड की पांच तथा गोगरी प्रखंड की तीन डीलरों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने का निर्देश संबंधित एसडीओ को दिया गया है. डीएम ने चौथम तथा मानसी प्रखंड के भी एक-एक डीलर की अनुज्ञप्ति को भी रद्द करने का निर्णय लेते हुए एसडीओ को पत्र लिखा है.
क्या है मामला
बिहार स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक के 15 दिसंबर 2012 को जारी निर्देश के आलोक में जिले के 33 डीलरों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने का फैसला लिया गया है. विभागीय जानकारी के अनुसार इन डीलरों ने सितंबर से नवंबर तक खाद्यान्न उठाव के लिए राशि जमा नहीं की थी. इसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने इन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था.
किन पर होगी कार्रवाई
परबत्ता प्रखंड के ब्रहमदेव दास, वेदानंद चौधरी, राम विलास राय, जय प्रकाश चौधरी, लक्ष्मी दास, रवि दास, दिवाकर सिंह, प्रषुन कुमार तथा नरेश दास की अनुज्ञप्ति को रद्द करने का निर्देश दिया गया है. बेलदौर प्रखंड के डीलर रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, अशोक चौधरी, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, राधा देवी, अशोक चौधरी, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार ठाकुर, सदर प्रखंड की डीलर निर्मला देवी, एकता जिविका, रामकृष्ण साह, अमृता कुमारी, अलौली प्रखंड की डीलर दुखनी देवी, पार्वती देवी, बिना देवी, दुखनी देवी, गोगरी प्रखंड के शिव कुमार पासवान, रघुनंदन महतो, रूपेश कुमार दीपक की अनुज्ञप्ति को रद्द करने को कहा गया है. चौथम प्रखंड के डीलर किशोर कुमार तथा मानसी प्रखंड के डीलर मिथिलेश कुमार चौधरी की छुट्टी करने यानी इनकी अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश डीएम ने जारी किया है.
एमओ पर होगा आरोप गठित
इन डीलरों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने के साथ-साथ संबंधित प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध डीएम ने दोनों एसडीओ को प्रपत्र क गठित कर एक सप्ताह में जिला स्तर पर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.