खगड़िया: भू स्वामित्व प्रमाण पत्र व जमीन के दाखिल खारिज कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए खगड़िया जिले में अक्तूबर माह से अंचल स्तर पर निर्गत एलपीसी व नवंबर माह से दाखिल खारिज मामलों को जिले के वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. डीएम राजीव रोशन ने इस कार्य को अन्य जिलों में भी लागू करने का अनुरोध सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव से किया है.
साथ ही डीएम ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीएम को भी इस संबंध में पत्र लिखा है. डीएम राजीव रोशन ने प्रधान सचिव सहित अन्य पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि आरटीपीएस के तहत प्राप्त एलपीसी व दाखिल खारिज वादों के शुद्धि पत्र के निर्गमन एवं निष्पादन में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से ही यह निर्णय लिया गया है. इससे बैंक आसानी से किसानों के एलपीसी की जांच कर लेगी. साथ ही आवेदक कही से भी अपने एलपीसी तथा शुद्धि पत्र को डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं.
लोगों को बार बार कार्यालयों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे. डीएम ने कहा है कि एलपीसी एवं मोटेशन के शुद्धि पत्र को जिले के वेबसाइट पर पीडीएफ फाइल में अपलोड किया जा रहा है. इस कार्य से बिचौलियों का प्रभाव घटेगा. अगर राज्य के अन्य जिलों में भी इसे लागू प्रावधानों का लाभ आम लोगों को व्यापक रूप से प्राप्त होगा.
डीएम ने कहा है कि इससे भूमि विवाद की समस्या कम होगी तथा आसानी से दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि इस जिले में बनने वाले सभी एलपीसी तथा जमीन के मोटेशन के ब्योरे को वेबसाइट पर अपलोड किया जा रहा है. अब तक 12 सौ से अधिक एलपीसी एवं मोटेशन के शुद्धि पत्र को वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है. इस कार्य को जन उपयोगी एवं महत्वपूर्ण बताते हुए डीएम ने अन्य जिलों में भी इसे लागू कराने का अनुरोध उच्च पदाधिकारी से किया है.