27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव में एक साथ निकली तीन युवाओं की अरथी

फोटो है 14 व 15 में कैप्सन : लाश के पास शोकाकुल परिजन व लाश देखने उमड़ी भीड़ चौथम. बीते बुधवार को यूपी के मथुरा में बिजली टावर गिरने से लालपुर गांव के तीन युवकों की मौत हो गयी. इससे पूरे गांव में मातम छा गया है. घटना के तीन दिन बाद तीनों मृतक युवकों […]

फोटो है 14 व 15 में कैप्सन : लाश के पास शोकाकुल परिजन व लाश देखने उमड़ी भीड़ चौथम. बीते बुधवार को यूपी के मथुरा में बिजली टावर गिरने से लालपुर गांव के तीन युवकों की मौत हो गयी. इससे पूरे गांव में मातम छा गया है. घटना के तीन दिन बाद तीनों मृतक युवकों को शव शुक्रवार की देर रात गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. मृतक के माता-पिता एवं परिजनों के मातमी चीत्कार से पूरे गांव रात भर जगराता कर गम में डूबा रहा. जानकारी के अनुसार उक्त तीनों युवक उत्तर प्रदेश के मथुरा के बिजली टावर निर्माण कंपनी केपीटीएल कंपनी में काम कर रहे थे. उक्त तीनों युवक की मौत तार सेटिंग के दौरान बीच से ही टावर टूट कर गिरने से हुई थी. मृतक तीनों युवक थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के 30 वर्षीय शिवेंद्र ठाकुर, 18 वर्षीय रमेश ठाकुर एवं 24 वर्षीय मिथलेश ठाकुर शामिल हैं. तीनों युवक एक ही परिवार के चचेरे भाई बताये जाते हैं. मृतक तीनों युवक पर ही परिवार के भरण पोषण का भार था. आकस्मिक दर्दनाक मौत ने पत्नी एवं मासूम बच्चे को अनाथ कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें