19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने किया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास

फोटो है 10 में कैप्सन : शिलान्यास करती विधायक खगडि़या. खगडि़या की जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने गुरुवार को खगडि़या विधानसभा क्षेत्र के चार जगहों पर 46 लाख से अधिक की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने 13 लाख 24 हजार नौ सौ रुपये की लागत से गौड़ाशक्ति पंचायत अंतर्गत रामगंज […]

फोटो है 10 में कैप्सन : शिलान्यास करती विधायक खगडि़या. खगडि़या की जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने गुरुवार को खगडि़या विधानसभा क्षेत्र के चार जगहों पर 46 लाख से अधिक की लागत से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. विधायक ने 13 लाख 24 हजार नौ सौ रुपये की लागत से गौड़ाशक्ति पंचायत अंतर्गत रामगंज हाई स्कूल के चहारदिवारी एवं संसारपुर पंचायत अंतर्गत 9 लाख 46 हजार नौ सौ की लागत से दुर्गा स्थान से लेकर पूर्वी हरदाश चक सामुदायिक भवन तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया. इसके अलावा विधायक ने रांकों में 13 लाख 86 हजार पांच सौ रुपए एवं माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर में 13 लाख 86 हजार 5 सौ रुपए की लागत से राजीव गांधी सेवा केंद्र का शिलान्यास किया. गौड़ाशक्ति एवं संसारपुर में आयोजित शिलान्यास समारोह में विधायक श्रीमती यादव ने कहा कि खगडि़या विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. इसके अलावा अन्य विकास कार्य तीव्र गति से किये जा रहे हैं. उन्होंने 15 दिसंबर को जेएनकेटी में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क या़त्रा में भारी संख्या में कार्यकताअरं से जुटने की अपील की. नीतीश को विकास पुरूष बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के लोग संपर्क यात्रा की जमकर सराहना कर रहे हैं. इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार वरूण, विधायक प्रवक्ता राकेश पासवान शास्त्री, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो कलीम उद्दीन, पैक्स अध्यक्ष मो शकील अहमद, मो खालिद उर्फ कारू, मो कयाम उद्दीन, बासित अली, शैलेन्द्र यादव, सुबोध यादव, डिम्पल कुमार, बिलो मंडल, राजकुमार मंडल समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें