बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र मे तीन दिवसीय नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसके लिए तीन केंद्रों का चयन कर पंचायत वार शिविर की तिथि निर्धारित कर संबंधित कर्मियों को शिविर के सफल संचालन की जिम्मेवारी सौंप दी है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तिथि वार शिविर आयोजन को लेकर गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर, मध्य विद्यालय पनसलवा एवं आदर्श इंटर विद्यालय पीरनगरा को चिह्नित किया गया है. इसमें 11 दिसंबर को गांधी इंटर विद्यालय के शिविर में बेलदौर, बोबिल, कुर्बन, सकरोहर, महिनाथनगर एवं पचोत पंचायत के चिह्नित नि:शक्तों की चिकित्सकों द्वारा जांच करायी जायेगी. 12 दिसंबर को मध्य विद्यालय पनसलवा में आयोजित शिविर के दौरान इतमादी, दिघोन, डुमरी, तेलिहार एवं बलेठा पंचायत के चिह्नित नि:शक्तों एवं 13 दिसंबर को आदर्श इंटर विद्यालय पिरनगरा में आयोजित होने वाली शिविर में बेला नोवाद, माली, कैंजरी एवं पिरनगरा पंचायत के चिह्नित नि:शक्तों की जांच कर सिंगल विंडो सिस्टम के तहत प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाये जायेंगे. इन्होंने बताया की पंचायत वार संबंधित सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा सर्वे कर नि:शक्तों की सूची तैयार करवा ली गयी है. संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं आंगनबाड़ी सेविका सहायिका चिह्नित नि:शक्तों की चिकित्सकों से जांच करवा कर प्रमाण पत्र दिलवाने की प्रक्रिया पूरी करायेंगे.
BREAKING NEWS
शिविर में जांच बाद मिलेगा प्रमाण पत्र
बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र मे तीन दिवसीय नि:शक्तता जांच शिविर का आयोजन किया गया है. इसके लिए तीन केंद्रों का चयन कर पंचायत वार शिविर की तिथि निर्धारित कर संबंधित कर्मियों को शिविर के सफल संचालन की जिम्मेवारी सौंप दी है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि तिथि वार शिविर आयोजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement