खगड़िया : सात जुलाई को अलौली प्रखंड के चेरा खेरा पंचायत में मुखिया पद के लिए मतदान होगा. वोट इवीएम मशीन द्वारा डाले जायेंगे. पंचायत में बनाये गये 20 मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से अपराह्न् तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे.
पंचायत उपचुनाव स्वच्छ, भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न पदाधिकारी/ दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. चुनाव कार्य में लगाये गये गश्ती दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सहित सभी मतदान कर्मी को छह जुलाई को अलौली प्रखंड मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सैयद परवेज आलम ने दिया है.
डीएम ने जोनल दंडाधिकारी के रूप में अनुमंडलाधिकारी सुशील कुमार को प्रतिनियुक्त किया है. उनके सहयोग हेतु एसडीपीओ राजीव रंजन को चुनाव कार्य में लगाया गया है. शांतिपूर्ण पंचायत उपचुनाव संपन्न कराने के लिए अलौली अंचल के सीओ चौधरी बसंत कुमार सिंह व सदर अंचल के सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा को सेक्टर दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.
सभी मतदान केंद्रों को दो सेक्टरों में बांटा गया है. इन्हें लगातार सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण करने के साथ-साथ कमजोर मतदाताओं को कोई प्रभावित न करे, इस पर नजर रखने के लिए कहा गया है. सभी मतदान केंद्रों के पीठासीन पदाधिकारियों को इवीएम संबंधी शिकायतों को चुनाव आरंभ होने के पूर्व ही दूर करने को कहा गया है.
सेक्टर दंडाधिकारी को प्रति घंटा पोल की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया गया है. मतदान केंद्रों के आसपास लगने वाली भीड़ पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.