पसराहा : भरतखंड ओपी पुलिस ने तीन पशु चोरों को पशु की चोरी कर ले जाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार तीनों की गिरफ्तारी रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने लगभग 11 बजे रात को की. बताया जाता है कि गौछारी निवासी मवेशी मालिक रवींद्र सिंह ने ओपी अध्यक्ष को आवेदन देते हुए अपनी मवेशी की चोरी किये जाने की शिकायत की थी.
ओपी अध्यक्ष बबलू कुमार ने मुस्तैदी दिखाते हुए गश्ती के दौरान अपने सहयोगी के साथ मिल कर पशु चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरैठा के रंजीत यादव, बड़हरा गौछारी के रूपेश कुमार, बरैठा निवासी मो फारूख व विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया,
जबकि एक चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. उल्लेखनीय है कि भरतखंड पुलिस ने दो माह पूर्व भी दस मवेशी की चोरी होने पर उसे बरामद किया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.