27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवविवाहिता की हत्या, मामला दर्ज

बेलदौर : बेलदौरथाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के अंतर्गत सत्यनारायण सिंह बासा के समीप शनिवार की सुबह महिला (24) का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर थानाध्यक्ष […]

बेलदौर : बेलदौरथाना क्षेत्र के कुर्बन पंचायत के अंतर्गत सत्यनारायण सिंह बासा के समीप शनिवार की सुबह महिला (24) का शव मिला. इसकी सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ लग गयी.

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. मामले पर थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि मृतका के चाचा रंजीत सिंह के आवेदन पर मृतका के पति ब्रजेश कुमार एवं सास के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

मामले की जांच की जा रही है. बेबी (मृतका ) के चाचा रंजीत सिंह (कंजरी निवासी ) ने बताया कि शोभा देवी की पुत्री बेबी की शादी दो वर्ष पूर्व सत्य नारायण सिंह वासा निवासी अशोक सिंह के पुत्र ब्रजेश कुमार के साथ किया गया था. शादी के बाद से ही नवविवाहिता को बाइक के लिये ससुराल पक्ष के लोग प्रताडि़त कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि रीता के पिता 20 वर्ष पूर्व घर छोड़ कर फरार हो गया था. आर्थिक तंगी रहने के कारण बेबी की मां शोभा अपने दामाद को बाइक नहीं दे पायी थी. दहेज नहीं दिये जाने के कारण बेबी की हत्या कर दी गयी . इधर मृतका की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें