खगडि़या : आम जनता व जनप्रतिनिधियों के साथ समुचित व्यवहार नहीं करने पर विभिन्न कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है. इतना ही नहीं राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों के व्यवहार में संवेदनशीलता लाने के उद्देश्य से लोक संवेदना अभियान चलाने का भी आदेश जारी किया है.
जानकारी के अनुसार दिनांक 12 दिसंबर 14 के पूर्व जिला स्तर पर एवं 31 दिसंबर 14 के पूर्व प्रखंड एवं अंचल स्तर पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर सभी कर्मियों को लोक संवेदना अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस संबंध में सरकार के प्रधान सचिव डॉ धर्मेंद्र सिंह गंगवार ने डीएम को पत्र प्रेषित कर कहा है कि अधिकांश सरकारी कर्मियों के द्वारा जनता के साथ समुचित व्यवहार नहीं किये जाने की शिकायत मिलती रहती है.
जनप्रतिनिधियों द्वारा भी पदाधिकारियों से मिलने एवं पदाधिकारियों द्वारा फोन रिसीव नहीं करने की शिकायते प्राप्त हो रही है. इसके कारण राज्य सरकार ने लोक संवेदना अभियान चलाने का निर्णय लिया है. पत्र में यह भी कहा गया कि अगर प्रशिक्षणोपरांत अधिकारियों एवं कर्मचारियों के व्यवहार में सुधार नहीं होता है तो संबंधित कर्मियों पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. प्रधान सचिव ने प्रत्येक महीने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.