21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्म करें, फल की चिंता न करें : कन्केश्वरी

फोटो है 10 व 11 मेंकैप्सन : प्रवचन करती साध्वी व मौके पर मौजूद श्रद्धालुमानसी में श्री राम कथा संपन्न,लोगों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाप्रतिनिधि, मानसीस्थानीय रेलवे मैदान में चल रहे नौ दिवासीय संगीतमय श्री राम कथा का समापन शुक्रवार को शांति व हर्षोल्लास पूर्वक हो गया. अंतिम दिन कथा के समापन पर […]

फोटो है 10 व 11 मेंकैप्सन : प्रवचन करती साध्वी व मौके पर मौजूद श्रद्धालुमानसी में श्री राम कथा संपन्न,लोगों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा लियाप्रतिनिधि, मानसीस्थानीय रेलवे मैदान में चल रहे नौ दिवासीय संगीतमय श्री राम कथा का समापन शुक्रवार को शांति व हर्षोल्लास पूर्वक हो गया. अंतिम दिन कथा के समापन पर माता कनकेश्वरी ने उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं को रामायण और गीता के सार को बताते हुए कहा कि आप अपना कर्म करते रहें, फल की चिंता न करें, उसे भगवान पर छोड़ दें. उन्होंने कहा कि अयोध्या से लेकर लंका तक में जो भी कांड हुआ उसके पीछे भी भगवान श्रीराम की ही लीला थी. माता ने कहा कि लोगों के जीवन में भजन और भगवान का होना आवश्यक है. उन्होंने मानव जीवन के रहस्य को बताते हुए कहा कि मनुष्य-मनुष्य में मतभेद हो तो कोई बात नहीं, लेकिन किसी भी परिस्थिति में मनभेद नहीं होना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि दूध में चाहे कितना भी पानी मिला लो दूध का पैसा सत कर्म में जायेगा, जबकि पानी का पैसा पानी की तरह चला जायेगा. इसी तरह मनुष्यों द्वारा अन्याय पूर्वक कमाया गया धन बेकार चला जाता है. मौके पर आसपास के हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. इस नौ दिन तक चले यज्ञ में जहां मानसी प्रखंड वासियों का बहुत बड़ा सहयोग रहा. वहीं विजय कुमार पांडव, सिकंदर आजाद वक्त, बैजू शास्त्री समेत अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें