खगडि़या : छह दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में भाग लेने के लिए जिले के हजारों कर्जदारों को नोटिस जारी की गयी है. जानकारी के मुताबिक विभिन्न बैंकों से प्राप्त नोटिस को जिला विधिक संघ के द्वारा कर्जदारों को भेजा गया है.
एसबीआइ के जिला समन्वयक एसए अहमद ने बताया कि एसबीआइ के द्वारा करीब दो हजार बकायेदारों की नोटिस को जिला विधिक संघ के माध्यम से भिजवाया गया. वहीं बिहार ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक आरएस जैन ने बताया कि ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखा के तीन हजार बकायेदारों को नोटिस भिजवाया गया है, जबकि एलडीएम सजल चटराज के मुताबिक यूनियन बैंक ने आठ सौ बकायेदारों को मेगा लोक अदालत मंे शामिल होकर आपसी समझौता के तहत पुराने कर्ज को जमा करने हेतु नोटिस जारी किया है.