प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के दक्षिणी छोर पर अवस्थित गंगा नदी पट अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा सबसे कम राशि की निविदा डालने वाले एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम दृष्टया इस कार्य के लिए चयनित कर लिया गया है. इस बारे में निगम के वरीय अधिकारियों तथा अभियंताओं की बैठक 18 नवंबर को बुलायी गयी है. इसके बाद निविदा दाता कंपनी को कार्यादेश दे दिया जायेगा. माना जा रहा है कि इसके बाद काम शुरू हो जायेगी. जनता दल यूनाइटेड चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ संजीव ने बताया कि परबत्ता विधायक एवं पूर्व मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह के लगातार प्रयास के परिणामस्वरूप पुल निर्माण का कार्य आगे बढ़ा है. इसके साथ ही अगुवानी से नारायणपुर तक जीएन बंाध पर बनी सड़क को पथ निर्माण विभाग के अधिग्रहित कर लिया है. इसके अतिरिक्त महेशखूंट मोड़ से सलारपुर चौक तक सड़क को भी पथ निर्माण विभाग मरम्मत करायेगा. उम्मीद की जा रही है कि पथ निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत कराने जाने पर सड़क और भी चौड़ी तथा मजबूत होगी.
जदयू ने किया ऐतिहासिक कार्य : डॉ संजीव
प्रतिनिधि, परबत्ताप्रखंड के दक्षिणी छोर पर अवस्थित गंगा नदी पट अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच पुल निर्माण की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा सबसे कम राशि की निविदा डालने वाले एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड को प्रथम दृष्टया इस कार्य के लिए चयनित कर लिया गया है. इस बारे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement