दुगापूजा को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर ओर श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा में लगे हैं. इस दौरान बेलदौर बाजार में कलश शोभायात्र निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय बाजार परिसर में नवरात्र के पहले दिन भव्य कलश शोभा यात्र निकाली गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को संकल्प लेकर 151 कुवारी कन्या रामजानकी ठाकुरबाड़ी से कलश में जल भरकर यज्ञ स्थल गांधी उच्च विद्यालय खेल मैदान पहुंची एवं मंत्रोच्चारण व वैदिक रीति रिवाज से कलश का अनुष्ठान कर परिभ्रमण के लिए रवाना हुई.
Advertisement
श्रद्धालुओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
दुगापूजा को लेकर जिले का माहौल भक्तिमय हो गया है. हर ओर श्रद्धालु मां दुर्गा की पूजा में लगे हैं. इस दौरान बेलदौर बाजार में कलश शोभायात्र निकाली गयी. प्रखंड मुख्यालय के स्थानीय बाजार परिसर में नवरात्र के पहले दिन भव्य कलश शोभा यात्र निकाली गयी. जानकारी के अनुसार गुरुवार को संकल्प लेकर 151 कुवारी […]
स्थानीय मुखिया बेबी रानी, मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा, कमेटी के श्रवण भगत, दिनेश महंथ, तेजनारायण गुप्ता, विकास कुमार आदि के नेतृत्व में कलश यात्र बाजार परिसर, थाना चौक, बस्ती व दुर्गा मंदिर पथ का भ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश को प्राण प्रतिष्ठित किया गया. कलश शोभा यात्र के दौरान घुड़सवारों के करतब, बाइक की लंबी कतार व श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर रही थी. यज्ञ स्थल पर कलश की प्राण प्रतिष्ठा कर सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ किया गया.
वही दूसरी ओर तेलिहार गांव में भी भव्य कलश शोभा यात्र निकाली गयी. कलश शोभा यात्र को स्थानीय विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलित कर तेलिहार गांव स्थित दुर्गा मंदिर से रवाना किया. पूजा कमेटी अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह, तारणी सिंह, प्रकाश सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि के नेतृत्व में भव्य कलश यात्र स्टील ब्रिज पहुंची. कुंवारी कन्याओं ने कतारबद्ध होकर स्टील पुल समीप कोसी नदी से जल भर कर पूजा-अर्चना की.
स्टील ब्रिज से जल भरकर निकली कलश यात्र उसराहा चौक, रामनगर चौक, एनएच 107 व तेलिहार गांव का भ्रमण कर मंदिर परिसर पहुंची व घंटों वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद मंदिर में कलश का प्रतिष्ठा किया गया. कलश यात्र मे हाथी, घोड़े, बाइक सवार एवं श्रद्धालुओं की अपार भीड़ शोभा यात्र को काफी आकर्षक बना दिया था. कलश स्थापन के साथ ही मां दुर्गा की नवरात्र पूजा प्रारंभ हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement