खगड़िया : जिले के विभिन्न 71 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगायी गयी है. इन विद्यालयों के एचएम द्वारा भवन निर्माण की अग्रिम राशि काफी पहले ली गयी थी.
किंतु विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य अब तक आरंभ नहीं कराया गया. यह जानकारी सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने डीएम राजीव रोशन को दी. डीइओ ने बताया कि विद्यालय के भवन का निर्माण नहीं करने वाले एचएम को एक माह का समय दिया गया है.
डीएम ने शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि समय सीमा बीत जाने के बाद भी अगर एचएम के द्वारा भवन निर्माण का कार्य आरंभ नहीं किया गया, तो ऐसे एचएम के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ करें. उन्होंने पोशाक योजना की भी समीक्षा की. इसमें यह बाते सामने आयी कि अलौली, चौथम तथा गोगरी प्रखंडों में कई विद्यालय के द्वारा पोशाक योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा गया है. डीएम ने प्रखंडों में कैंप लगा कर एक सप्ताह में उपयोगिता प्रमाण पत्र लेने का निर्देश दिया.
उन्होंने एमडीएम योजना में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए एमडीएम प्रभारी राहुल वर्मन को आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर शिक्षा विभाग के प्रोग्राम पदाधिकारी सुधीर कुमार, एमडीएम प्रभारी राहुल वर्मन सहित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला साधन सेवी, कनीय अभियंता आदि मौजूद थे.