फलका : फलका प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में जल जीवन हरियाली एवं 19 जनवरी को समूचे प्रदेश में होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर सोमवार को जागरूकता रथ को बीडीओ रेखा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जल-जीवन हरियाली के तहत कला जथ्था टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया.
Advertisement
जल जीवन हरियाली रथ को बीडीओ ने दिखायी हरी झंडी
फलका : फलका प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में जल जीवन हरियाली एवं 19 जनवरी को समूचे प्रदेश में होने वाले मानव श्रृंखला को लेकर सोमवार को जागरूकता रथ को बीडीओ रेखा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जल-जीवन हरियाली के तहत कला जथ्था टीम द्वारा विभिन्न पंचायतों में घूम-घूमकर नुक्कड़ नाटक का भी […]
बीडीओ ने बताया कि पटना से पहुंचे जल-जीवन हरियाली जागरूकता रथ व कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति तथा बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन को लेकर आगामी 19 जनवरी को राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के सफल बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है. साथ ही लोगों को कई महत्वपूर्ण संदेश दिया जा रहा है.
जल जीवन हरियाली रथ पोठिया, सोहथा दक्षिण, रहटा तीनों पंचायतों में जाकर लोगों को पटना से आये कलाकारों द्वारा नाटक मंचन कर और चलचित्र के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही स्वछता का मुख्य बाधक पॉलीथिन का इस्तेमाल नहीं करने एवं अवशिष्ट पदार्थों को विनिष्टि करण करने का भी लोगों को संदेश दिया गया.
रथ के साथ प्रखंड के सभी स्वच्छताग्रही साथ-साथ थे. इस मौके पर जीपीएस अवधेश कुमार सिंह, स्वच्छता के प्रखंड समन्यवक अवधेश पाठक, लिपिक गौतम मालाकार, बीसीओ क्रांति कुमार, मुखिया राजेश रंजन, अखिलेश यादव व नुजहत बानो, पूर्व मुखिया अब्दुल जब्बार आदि मौजूद थे.
मानव शृंखला को लेकर बीडीओ ने की बैठक . बरारी. प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में बीडीओ गनौर पासवान की अध्यक्षता में आयोजित 19 जनवरी को होने वाली जल जीवन हरियाली के समर्थन में 37 किलोमीटर लम्बी मानव शृंखला बनाने को लेकर बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मद्य निषेध, बाल विवाह, दहेज उन्मूलन, समाजिक कुरीतियों एवं जनजीवन हरियाली को सफल बनाने एवं समर्थन में किया जाना है.
इसके लिए पूरे बिहार में अगले तीन वर्षों के मिशन मोड में 24,524 करोड़ की जल जीवन हरियाली योजना तैयार की है. बताया कि मानव शृंखला को पूर्ण सफल बनाने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता, मशाल जुलुस, प्रभात फैरी, साइकिल यात्रा, पैदल यात्रा कर जन जागरण करने का निर्देश दिया.
इस कार्य में सभी सहयोगी का एक दूसरे के साथ समन्यव्य स्थापित कर कार्य प्रगति करें. मानव शृंखला प्रखंड स्तरीय कमेटी में सीडीपीओ, बरारी थानाध्यक्ष, प्रखंड पंचायतराज पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी, प्रखंड प्रबंधक जीविका बरारी, सेक्टर प्रधानाध्यापक एमएस गुरूबाजार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी बरारी, केआरपी बरारी, दो शिक्षा स्वयंसेवक की टीम गठित की गयी है. बताना होगा कि इस बार की मानव शृंखला दुनिया सबसे लम्बी शृंखला बनेगी.
मानव शृंखला की सफलता को लेकर की बैठक . हसनगंज. हसनगंज प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को जल जीवन हरियाली नशा मुक्ति दहेज एवं बाल विवाह उन्मूलन के समर्थन में आगामी 19 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की सफलता को लेकर शिक्षा सेवकों की बैठक मुख्य साधन सेवी अरुण कुमार सिंह के अध्यक्षता में किया गया.
बैठक में मानव शृंखला के लिए नारे, दीवाल लेखन सहित मुख्यमंत्री का अपील पत्र वितरण किया गया. बैठक के बाद बीआरसी भवन प्रांगण में सभी शिक्षा सेवकों के बिच मानव शृंखला का पूर्वा अभ्यास किया गया.
मौके पर मुख्य साधन सेवी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से ही यह अभियान सफल होगा. बैठक में रानी कुमारी, जयप्रकाश मंडल, हेमा कुमारी, कामेश्वर ऋषि, कमल राय, पंकज रजक, सोयब रहमान, रुखसार बेगम व सभी शिक्षा सेवक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement