19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस चुनाव के पहले हर घर नल का जल का काम होगा पूरा

गोगरी : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर लोगों को कुदरत के बारे में कहा कि अगर समय रहते हम सचेत नहीं हुए, तो गंभीर परिणाम सामने आयेंगे. साथ ही उन्होंने जीवन के लिए जल और हरियाली की महत्ता के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी. […]

गोगरी : जल-जीवन-हरियाली यात्रा के अंतर्गत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर लोगों को कुदरत के बारे में कहा कि अगर समय रहते हम सचेत नहीं हुए, तो गंभीर परिणाम सामने आयेंगे.

साथ ही उन्होंने जीवन के लिए जल और हरियाली की महत्ता के बारे में विस्तार से लोगों को जानकारी दी. सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि खगड़िया हमारे लिए बहुत खास जगह है. उन्होंने कहा कि बिहार के कई शहरों में भू-जलस्तर नीचे चला गया है. पर्यावरण को लेकर गंभीर होने की जरूरत है.
बिहार को बाढ़ और सुखे का एक साथ सामना करना पड़ता है. हमें हरियाली को बढ़ाना है. जल-जीवन-हरियाली अभियान का 11 अंश रखा गया है. जल और हरियाली के चलते ही जीवन है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक आहर, पईन, पोखर का जीर्णोद्धार किया जायेगा. हर घर नल का जल पहुंचा रहे हैं. सदन के दोनों सदनों में भी जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की गयी है.
जलस्त्रोतों को बचाने के लिये सबको आगे आना होगा : हर हालत में चापाकलों को भी कायम रखेंगे. साथ ही सार्वजनिक स्थल पर कुएं का भी जीर्णोद्धार करेंगे.
अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले ‘हर घर नल का जल’ का काम पूरा होगा. छत पर आनेवाले बारिश के पानी का हम संचयन करेंगे. कई राज्य ऐसे हैं, जहां भू-जल स्तर समाप्त हो गया है. मौसम के मुताबिक ‘फसल चक्र’ हमलोगों ने काम करना शुरू कर दिया है. मौसम के मुताबिक, फसल चक्र पर भी फोकस है.वर्षा के पानी का संचयन करें. इससे भू-जल संकट नहीं रहेगा.
कई देश ऐसे हैं, जहां भू-जल स्तर समाप्त-सा हो गया है. बिहार में हरित आवरण बढ़ कर 15 प्रतिशत तक पहुंच गया है. पहले यह नौ फीसदी था. डीजल से पटवन महंगा है. पटवन के लिए हम बिजली उपलब्ध करायेंगे. सौर ऊर्जा ही असली ऊर्जा है. सौर ऊर्जा के लिए हमलोगों को अब काम करना है. कई देशों का भू-जलस्तर नीचे जा रहा है. इससे हमलोगों को सचेत होना होगा. जितने भी सरकारी भवन हैं, उन पर सोलर प्लेट लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें