28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी के विवादास्पद सहायक अभियंता का पूर्वी चंपारण में हुआ तबादला

खगड़िया : पीएचइडी के महिला जेइ को आवास पर बुला कर गंदी बात करने से चर्चा में आये सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक का तबादला पूर्वी चंपारण के ढाका में कर दिया गया है. सहायक अभियंता के तबादले के बाद चर्चा का बाजार गरम है. चर्चा की मानें तो महिला जेइ द्वारा लगाये गये गंभीर […]

खगड़िया : पीएचइडी के महिला जेइ को आवास पर बुला कर गंदी बात करने से चर्चा में आये सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक का तबादला पूर्वी चंपारण के ढाका में कर दिया गया है. सहायक अभियंता के तबादले के बाद चर्चा का बाजार गरम है.

चर्चा की मानें तो महिला जेइ द्वारा लगाये गये गंभीर आरोपों के बाद सहायक अभियंता श्री दीपक पर कार्रवाई की प्रबल संभावना को देखते हुए बचाने के लिये कहीं यह तिकड़म किया गया है. हालांकि खगड़िया के सहायक अभियंता के साथ विभाग ने कई जिलों के पीएचइडी विभाग के सहायक अभियंता को इधर से उधर किया है. लेकिन खगड़िया के सहायक अभियंता के अचानक तबादला से चर्चा का बाजार गरम है.
बता दें कि पीएचइडी विभाग की महिला कनीय अभियंता ने सहायक अभियंता श्री दीपक पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग, डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित जेइ ने अपने आवेदन में कहा है कि सहायक अभियंता श्री दीपक किसी न किसी बहाने से अपने सरकारी आवास पर बार बार बुला कर गंदी बात करते थे. गलत काम करवाना चाहते थे. कार्यपालक अभियंता से शिकायत करने पर कार्रवाई की बजाय अनसूनी कर दी गयी.
इधर, सहायक अभियंता द्वारा दिये जा रहे प्रताड़ना व मनमानी लगातार बढ़ते ही जाने के बाद डीएम से मिलकर लिखित शिकायत की गयी. हालांकि सहायक अभियंता श्री दीपक ने ने महिला जेइ के आरोप को झूठा, मनगढ़ंत व निराधार बताया है. फिलहाल, डीडीसी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
अनुसूचित जाति आयोग ने लिया है संज्ञान
इधर, पूरे मामले में महिला जेइ ने बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग में आवेदन देकर शिकायत करते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है. इसके बाद आयोग ने डीएम को पूरे मामले में जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. हालांकि पूरे मामले में डीएम ने पहले ही सख्ती दिखाते हुए डीडीसी की अध्यक्षता में जांच के लिये पांच सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. इधर, आयोग द्वारा महिला जेइ की शिकायत पर संज्ञान लिये जाने के बाद सहायक अभियंता श्री दीपक की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही है.
तबादला नहीं, कार्रवाई तक जारी रहेगी लड़ाई : पीड़ित महिला जेइ
पीएचइडी के सहायक अभियंता सुनील कुमार दीपक का तबादला पूर्वी चंपारण के ढाका में कर दिया गया है. लेकिन मेरी लड़ाई जारी रहेगी. ऐसी गंदी मानसिकता के लोग किसी भी सूरत में अधिकारी की कुर्सी पर बैठने लायक नहीं है. तबादला के बाद भी ऐसे अधिकारी पर कार्रवाई के लिये मेरी लड़ाई जारी रहेगी.
पीड़ित महिला अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें