खगड़िया : द आर्ट ऑफ लीविंग के सौजन्य से गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के कन्हौली गांव में 3 सौ सोलर लाइट का वितरण युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सह आर्ट ऑफ लीविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में किया गया. राज्य संयोजक नीतिन शर्मा ने कहा कि इंसान को स्वस्थ जीवन जीना है तो जल, जमीन और पर्यावरण को उसके प्रकृति के अनुरूप रखना है.
Advertisement
कन्हौली गांव में तीन सौ सोलर लाइट वितरित
खगड़िया : द आर्ट ऑफ लीविंग के सौजन्य से गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत के कन्हौली गांव में 3 सौ सोलर लाइट का वितरण युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष सह आर्ट ऑफ लीविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी के नेतृत्व में किया गया. राज्य संयोजक नीतिन शर्मा ने कहा कि इंसान को स्वस्थ जीवन जीना […]
प्रकृति को दूषित कर हम स्वस्थ जीवन नहीं जी सकते है. उन्होंने कहा कि आज भागदौड़ में इंसान स्वस्थ रहते हुए मुस्कुराना भूल गये हैं. उन्होंने उपस्थित किसान छात्र और नौजवानों से कहा कि किसी समस्या से तनाव आना स्वाभाविक है, लेकिन उस तनाव को हम किस रूप में लिए ये बड़ी बात होती है.
तनाव आना स्वाभाविक प्रक्रिया है लेकिन उस तनाव में अपने मुस्कराहट प्रवृत्ति नहीं छोड़ना हमारा असली स्वभाव है. उन्होंने कहा कि कन्हौली ग्रामवासियों का एक छोटा सा पहल कि यहां के लोग सामुहिक भोज में प्लास्टिक, थर्मोकॉल के पत्ता, प्लेट अथवा ग्लास का अपने शरीर व पर्यावरण को बचाने के लिए प्रतिबंध कर दिए.
उसी का प्रतिफल है कि आर्ट ऑफ लीविंग के अंतरराष्ट्रीय आश्रम बैंगलुरू से इस गांव को आदर्श ग्राम में विकसित करने के लिए पहला कदम के रूप में ग्रामीणों के बीच सोलर लाइट का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस गांव को आदर्श ग्राम बनने में आवश्यकता को पूरी की जायेगी. उन्होंने कन्हौली गांववासियों को धन्यवाद दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement