Advertisement
संसाधनों की कमी से जूझ रहा शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय, नीचे बैठकर परीक्षा देती हैं छात्राएं
चौथम : स्थित शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है. सरकार स्कूलों में संसाधनों के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. इसके बावजूद स्कूलों में संसाधनों की घोर कमी है. तभी तो मैट्रिक के टेस्ट परीक्षा देने वाली छात्राओं को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. […]
चौथम : स्थित शिवाधीन महावीर इंटर विद्यालय में संसाधन की घोर कमी है. सरकार स्कूलों में संसाधनों के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रही है. इसके बावजूद स्कूलों में संसाधनों की घोर कमी है. तभी तो मैट्रिक के टेस्ट परीक्षा देने वाली छात्राओं को जमीन पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है. हाल चौथम अवस्थित शिवाधीन महावीर इंटर स्कूल का है.
गुरुवार से मैट्रिक का टेस्ट परीक्षा की शुरुआत हुई. एक ही क्लास रूम में सैकड़ों छात्राएं एक साथ नीचे दरी पर बैठकर परीक्षा देने को मजबूर है. यहां बेंच डेस्क के अलावा और भी कई समस्याएं है. जिसे दूर करने में विभाग विफल साबित हो रहा है. बताया जाता है कि स्कूल में नवमी एवं दसवीं क्लास सहित इंटर के कुल 1406 छात्र एवं छात्राएं नामांकित है. लेकिन स्कूल में बेंच डेस्क की संख्या 100 भी नहीं है. यही नहीं स्कूल में शिक्षकों की भी कमी है.
क्लर्क वर्षों से नहीं है. संस्कृत, अंग्रेजी, शारीरिक शिक्षक विषय के एक भी शिक्षक नहीं है. जबकि इंटर में मात्र द शिक्षक ही स्कूल में पदस्थापित है. हालांकि तीन गेस्ट टीचर भी हैं. ऐसे में पठन पाठन को लेकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है. इधर स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समस्याओं के बारे में वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement