खगड़िया : बिहार ट्रक ऑर्नर एसोसिएशन के आह्वान पर 22 अक्तूबर को ट्रकों का चक्का जाम किया जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया कि जब तक ट्रक एसोसिएशन की 14 सूत्री मांगों को माना नहीं जाता है हमारा आंदोलन जारी रहेगा. अध्यक्ष शिवराज ने बताया कि बालू खदान से जो भी गाड़ी लोड हो रही है और चालान काटा जा रहा है, उसके बाद रोड पर आने पर प्रशासन खनन व परिवहन विभाग द्वारा गाड़ियों को जब्त कर जुर्माना वसूला जा रहा है.
BREAKING NEWS
ट्रक एसोसिएशन 22 को करेगा चक्का जाम
खगड़िया : बिहार ट्रक ऑर्नर एसोसिएशन के आह्वान पर 22 अक्तूबर को ट्रकों का चक्का जाम किया जायेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवराज यादव ने बताया कि जब तक ट्रक एसोसिएशन की 14 सूत्री मांगों को माना नहीं जाता है हमारा आंदोलन जारी रहेगा. अध्यक्ष शिवराज ने बताया कि बालू खदान से जो भी गाड़ी लोड […]
उन्होंने बताया कि 14 सूत्री मांगों के अलावा प्रमुख मांगों में मोटर वाहन अधिनियम 2019 है जो एक काला कानून है इसे समाप्त जब तक नहीं किया जायेगा तब तक एसोसिएशन का आंदोलन जारी रहेगा. जिसमें सभी मालवाहक वाहन को एनएच के किनारे खड़ा कर प्रदर्शन करेंगे. शिवराज ने बताया कि अवैध खनन व ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध रूप से ट्रक मालिकों से जुर्माना वसूला जा रहा है. मौके पर अमरीश यादव, रजनी सिंह, अरविंद, फूलों, चंदन सिंह, अमित भास्कर, साजन यादव, बबलू सैनी, मनोज संगम, कैलाश सैनी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement