- एडीएम व डीसीएलआर अंचल में जाकर देखेंगे कि सीओ साहब कंप्यूटर चला रहे हैं या नहीं
- डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर के दुरुपयोग को देखते हुए आयुक्त ने दिया आदेश
- भू-लगान वसूली में परबत्ता बेलदौर फिसड्डी, मानसी अंचल में मात्र 18170 रुपये लगान की हुई वसूली
Advertisement
डिजिटल सिग्नेचर का अब रुकेगा दुरुपयोग, कंप्यूटर सीख रहे सीओ
एडीएम व डीसीएलआर अंचल में जाकर देखेंगे कि सीओ साहब कंप्यूटर चला रहे हैं या नहीं डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर के दुरुपयोग को देखते हुए आयुक्त ने दिया आदेश भू-लगान वसूली में परबत्ता बेलदौर फिसड्डी, मानसी अंचल में मात्र 18170 रुपये लगान की हुई वसूली विनय, खगड़िया : अब सभी सीओ […]
विनय, खगड़िया : अब सभी सीओ साहब क़म्प्यूटर चलाना सीख रहे हैं. आयुक्त ने डिजिटल सिग्नेचर का दुरुपयोग रोकने के लिये सभी सीओ को खुद कम्प्यूटर चलाने का आदेश दिया है. डाटा इंट्री ऑपरेटर द्वारा डिटिजल हस्ताक्षर सिग्नेचर के मामले सामने आने के बाद सभी अंचलाधिकारियों को कम्प्यूटर सीखने को कहा गया है.
आयुक्त ने कहा कि डाटा इंट्री ऑपरेटर पर निर्भर नहीं रहें. एडीएम व डीसीएलआर सीओ कार्यालय जाकर यह देखेंगे कि सीओ साहब कम्प्यूटर चला रहे हैं या नहीं. आयुक्त ने डीएम को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. इसके बाद जो सीओ कम्प्यूटर जानते हैं वह हाथ साफ कर रहे हैं और जो नहीं जानते हैं वह सीख रहे हैं.
मानसी में मात्र 18,170 रुपये लगान की वसूली!
बताया जाता है कि मानसी अंचल में इस वित्तीय वर्ष में मात्र 18170 रुपये राजस्व की वसूली हो पायी है. इतना ही नहीं बेलदौर व परबत्ता भी लगान वसूली में फिसड्डी है. डीएम ने ऑन लाइन व ऑफ लाइन लगान वसूली में तेजी लाने का निर्देश सभी सीओ को दिया है. पंजी-2 अद्यतन करने को कहा गया है. सर्वे का चेकलिस्ट बना कर अनुशरण करने की भी ताकीद की गयी है.
प्रत्येक शनिवार को थाना में भूमि-विवाद पर होगी सुनवाई
प्रत्येक शनिवार को सीओ व थानाध्यक्ष द्वारा जनता दरबार लगा कर भूमि विवाद के मामले निबटाये जायेंगे. इस जनता दरबार में भूमि विवाद के मामले को सुन कर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. प्रत्येक 15 दिन पर एसडीओ व एसडीपीओ को इसकी समीक्षा रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है.
डीएम एसपी महीने में एक बार जनता दरबार में आये मामले व निबटाये गये मामले की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठायेंगे. अभियान बसेरा के तहत सर्वेक्षित परिवार 4770 हैं. 2223 परिवारों को भूमि उपलब्ध करायी गयी है. ऑपरेशन दखल दिहानी के तहत 1937 पर्चाधारियों को जमीन पर दखल दिलाया गया है. 122 लोगों को दखल दिलाने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया है.
भू-दान की जमीन की खोज शुरू
जिले में भूदान के पर्चाधारियों की जांच कर दाखिल खारिज करने का आदेश दिया गया है. दान पत्र के अलावा अलग से जमीन का रिकार्ड तैयार किया जायेगा. भूदान के बेदखल पर्चाधारियों की सूची तलब की गयी है.
डीएम ने बताया कि भूदान की एक एक इंच जमीन की खोज कर गरीबों के बीच वितरित की जायेगी. भूदान की जमीन का भौतिक सत्यापन कर दखल दिलाने का निर्देश दिया गया है. खगड़िया में 36 व गोगरी में 32 मामले संपुष्टि के लिये लंबित है. एक अक्टूबर तक इसकी संपुष्टि करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement