खगड़िया : सदर प्रखंड के मथुरापुर खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के चयन में अनियमितता बरती गयी है. सोमवार को दर्जनों खिलाड़ियों ने सदर एसडीओ से मिलकर धांधली की शिकायत की.
Advertisement
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के चयन में अनियमितता उजागर
खगड़िया : सदर प्रखंड के मथुरापुर खेल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के चयन में अनियमितता बरती गयी है. सोमवार को दर्जनों खिलाड़ियों ने सदर एसडीओ से मिलकर धांधली की शिकायत की. खिलाड़ियों के साथ कबड्डी के कोच प्रकाश कुमार ने एसडीओ को बताया कि कुछ शारीरिक शिक्षकों द्वारा चहेते […]
खिलाड़ियों के साथ कबड्डी के कोच प्रकाश कुमार ने एसडीओ को बताया कि कुछ शारीरिक शिक्षकों द्वारा चहेते बच्चों का चयन कर लिया गया. उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया में विभाग द्वारा प्रत्येक ग्रुप में नियमानुसार न वजन का ध्यान रखा गया और नहीं खेल की प्रतिभा का ध्यान रखा गया.
शिक्षकों द्वारा अपने अपने चहेते बच्चों का नाम डाल दिया गया. प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया. खिलाड़ियों ने एसडीओ को बताया कि मध्य विद्यालय कनाले के अमरेंद्र कुमार, शक्ति कुमार ,लालकुन कुमार ,रोशन कुमार, निरंजन कुमार, प्लस 2 श्यामलाल उच्च विद्यालय के मोहम्मद शाहनवाज, करण कुमार, सीताराम मेमोरियल उच्च विद्यालय के स्वाति कुमारी, आर्यन कुमार, रोशन कुमार, राखी कुमारी ,मध्य विद्यालय शिव मंदिर मालपा के कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी, शुरू कुमारी, रितु कुमारी का चयन शिक्षक द्वारा कर लिया गया था. लेकिन फिर बाद में निष्कासित कर दिया गया. खिलाड़ियों ने एसडीओ को बताया कि प्रतिदिन खेल मैदान में कबड्डी का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को जानबूझ कर निष्कासित किया गया.
उन्होंने कहा कि यदि प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किया जाता तो राज्य प्रतियोगिता के खेल में पदक व मेडल खगड़िया को मिलता. लेकिन खिलाड़ियों के चयन में भी अनियमितता की गयी. खिलाड़ियों ने एसडीओ से जांच करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement