14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में मारी गोली, मौत

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में चौथम थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव में एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना मंगलवार की दोपहर की है. हत्या के बाद प्रेमी युवक फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल […]

खगड़िया : बिहार के खगड़िया में चौथम थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव में एकतरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका के सीने में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. घटना मंगलवार की दोपहर की है. हत्या के बाद प्रेमी युवक फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका इंटर की छात्रा थी.

घटना चौथम थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव का बताया जा रहा है. मृतका पहाड़चक निवासी रविन्द्र साह की 16 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी है. इधर, सूचना मिलते ही चौथम थाना अध्यक्ष नीलेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में कर घटना की जांच शुरू कर दी है. आरोपित पहाड़चक गांव का ही राजकुमार शर्मा उर्फ कृपाल शर्मा का बेटा कृष्ण कुमार शर्मा बताया जा रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतका की मां मीणा देवी आंगनबाड़ी में सहायिका है. जबकि, पिता पेंटर का काम करता है. घटना के वक्त युवती के माता-पिता घर से बाहर थे. इसी का फायदा उठाकर आरोपित ने घटना को अंजाम दिया. इधर, घटना में आरोपित कृष्ण कुमार शर्मा की मां, भाई, बहन को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

शादी से इन्कार करने पर प्रेमी ने मार दी गोली
घटना के दिन घर में सिर्फ दो बहन शोभा और जुली कुमारी थी. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी मृतका शोभा की बहन जूली ने बताया कि घर में हम दोनों बहन थे. दोनों तरफ का दरवाजा बंद था. पापा पेंटर के काम से बाहर थे और मम्मी आंगनवाड़ी केंद्र में खाना बनाने गयी हुई थी. कल सोमवारी का व्रत था, जिसके कारण आज दोनों बहन नहा धोकर पूजा पाठ करके लगभग 11 बजे दिन में अपने घर के बरामदा पर बैठकर खाना खा रही थी. इसी बीच छत पर से कूदकर युवक कृष्ण कुमार घर में घुस गया.

शादी करने की बात कर बोला- अगर नहीं चलेगी तो मार देंगे गोली

शोभा को शादी करने वास्ते साथ चलने को कहने लगा. कहा कि अगर नहीं चलेगी तो गोली मार देंगे. जब दीदी ने साथ चलने से मना किया तो गोली चला दिया. गोली शोभा के सीने में लगी. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. गोली मारकर आरोपित सीढ़ी के रास्ते छत पर चढ़कर भाग गया. हो हल्ला करने पर आस पड़ोस के लोग जुट गये. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

चर्चाओं का बाजार गरम
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. मृतका छह बहन और एक भाई है. जिसमें चार बहन की शादी हो चुकी है. एक भाई मुकेश कुमार है जो भागलपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. मौत की खबर सुनकर उपप्रमुख गोपाल राय व व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह आदि लोग पहुंचकर परिवार को सांत्वना दिया. इधर, थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना की जांच की जा रही है.

डॉग स्कॉवयड की टीम ने की छानबीन

पहाड़चक में हुई हत्या का गुथ्थी सुलझाने को लेकर डॉग स्कॉवयड टीम को बुलायी गयी. जहां भागलपुर से आई डॉग स्कॉड टीम के एएसआई भूषण पासवान ने घटना स्थल पहुंचकर सघन जांच किया. लेकिन, अभी तक खोजी कुत्ता को हत्या मामले में कुछ भी हाथ नहीं लगा है.

शोभा की इसी वर्ष होने वाली थी शादी
थाना के पहाड़चक में हुई शोभा की हत्या बाद मां मीना देवी ने रोते हुए बताया कि शोभा सात भाई बहनों में पढ़ने में सबसे तेज तर्रार थी. मैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास कर गांव के ही इंटर स्कूल में नामांकन कराकर पढ़ रही थी. उसकी शादी के लिए कई जगहों पर बात चल रही थी. लेकिन, शोभा कहती थी कि नौकरी मिलेगी तब शादी करेंगे. शोभा छह बहन में पांचवें नंबर पर थी. कष्ट में जीवन बसर करने के बावजूद भी कभी अपने बच्चों को गरीबी का एहसास नहीं होने दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें