खगड़िया : मुख्य डाकघर में डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि डिजिटल इंडिया से लेागों को लाभ मिल रहा है. डाक विभाग के प्रोडक्ट्स की जानकारी लोगों को देने की जरूरत है.
Advertisement
डिजिटल इंडिया से लोगों को मिल रहा है लाभ : चेयरमैन
खगड़िया : मुख्य डाकघर में डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ के अवसर पर पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ. अरविन्द कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुये कहा कि डिजिटल इंडिया से लेागों को लाभ मिल रहा है. डाक विभाग के प्रोडक्ट्स की जानकारी लोगों को देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग […]
उन्होंने कहा कि डाक विभाग के प्रोडक्टस की जानकारी के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाना चाहिए. वहीं सहायक डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार ने कहा डिजिटल टेक्नोलॉजी के सहारे डाक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई 2015 को देश में डिजिटल इंडिया लांच किया था. डिजिटल इंडिया का मोटो है पॉवर टू इम्पायर. उन्होंने कहा कि यह इलेक्ट्रॉनिक व सूचना प्रौद्योगिकी तथा वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है.
उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया आज डाकघरों में कोर बैंकिंग, एटीएम, दर्पण, कोर सिस्टम इंटीग्रेशन, आधार, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक तथा पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस आदि की त्वरित डिजिटल सेवायें दी जा रही है. डिजिटल इंडिया की ओर लोगों को और अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है. पोस्टमास्टर नृपेन्दर चौधरी ने कहा कि डाक उपभोक्ताओं के लिए पोस्ट इंफो ऐप है.
जिससे रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट आदि की ऑन लाइन ट्रैकिंग हो रही है. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्रांच मैनेजर प्रिंस राज ने कहा कि ग्रामीण डाकघरों में भी आइपीपी बैंक का खाता बगैर कागजात के सिर्फ अंगूठे लगाकर खोले, जमा-निकासी किये जाग रहे हैं. मौके पर बभनगामा शाखा डाकपाल रिंकू कुमारी, भदास के अशोक कुमार ने डिवाइस से खाता खोलने और जमा निकासी की प्रक्रिया को प्रदर्शित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement