19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक मंडल के बासा पर ही थानाध्यक्ष आशीष कुमार की अपराधियों से हुई थी मुठभेड़ : एसपी

बिहपुर/खगड़िया : बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा दियारा के बैकठपुर दुधैला में 12 अक्तूबर की 2018 की रात पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की अपराधियों से अशोक मंडल के बासा पर ही मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह शहीद हो गये थे. इस मामले के नामजद आरोपित अशोक मंडल को रविवार […]

बिहपुर/खगड़िया : बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत गंगा दियारा के बैकठपुर दुधैला में 12 अक्तूबर की 2018 की रात पसराहा के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की अपराधियों से अशोक मंडल के बासा पर ही मुठभेड़ हुई थी, जिसमें वह शहीद हो गये थे. इस मामले के नामजद आरोपित अशोक मंडल को रविवार को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था. उसे सोमवार की सुबह बिहपुर थाना लाया गया. यहां नवगछिया एसपी निधि रानी ने उससे पूछताछ की.

इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में जमीन के जो पेपर मिले हैं, जिससे पता चला है कि मुठभेड़ वाली जगह अशोक मंडल का बासा ही था. अशोक कभी अपने बासा और कभी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के अपने घर में रहता था.
मुठभेड़ वाली रात अशोक के बासा पर था अपराधियों का जुटान : मुठभेड़ वाली रात अशोक अपनी बेटी वीणा के साथ बासा पर ही था. उस समय उसके बासा पर कुख्यात अपराधी तेहाय निवासी दिनेश मुनि, शाहपुर चौहद्दी का श्रवण यादव व मिथुन मुनि भी मौजूद थे.
उसी दौरान पुलिस से अपराधियों ने मुठभेड़ की, जिसमें थानाध्यक्ष आशीष शहीद हो गये और एक सिपाही जख्मी हो गया था. मुठभेड़ में अपराधी श्रवण यादव भी मारा गया था. घटना के बाद अशोक मंडल, दिनेश मुनि व अन्य अपराधी पैदल ही दियारा से भाग निकले थे. एसपी ने कहा कि पुलिस मुठभेड़ के सरगना कुख्यात दिनेश मुनि को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बेटे की हत्या के बाद अपराधियों से बढ़ाया मेलजोल : एसपी ने बताया कि तीन-चार साल पूर्व बेटे की हत्या के बाद अशोक ने अपराधियों से मेलजोल बढ़ाना शुरू किया. साथ ही वह दियारे में किसानों पर धौंस जमाने के लिए भी अपराधियों को संरक्षण देता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें