28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 20 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में होंगे कैद

खगड़िया/बेलदौर : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया. जिला मुख्यालय के बाजार समिति के प्रांगण में दिनभर मतदान कर्मियों की भीड़ लगी रही. इवीएम मिलते ही मतदान कर्मी बूथ की ओर रवाना हो गये. बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा के सभी 299 मतदान केन्द्रों […]

खगड़िया/बेलदौर : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के सभी विधानसभा के लिए मतदान कर्मियों को रवाना कर दिया गया. जिला मुख्यालय के बाजार समिति के प्रांगण में दिनभर मतदान कर्मियों की भीड़ लगी रही.

इवीएम मिलते ही मतदान कर्मी बूथ की ओर रवाना हो गये. बेलदौर प्रतिनिधि के अनुसार विधानसभा के सभी 299 मतदान केन्द्रों पर 2 लाख 88 हजार 908 मतदाता मंगलवार की सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक 20 प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद करेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
हालांकि निर्धारित समय को लेकर मतदाताओं के बीच संशय की स्थिति है कि मतदान चार बजे शाम तक या पांच बजे शाम तक होगा. अतिसंवेदनशील बूथ की सर्वाधिक संख्या होने के कारण बेलदौर विधानसभा के सभी बुथों पर चार बजे तक ही मतदान होने की अधिकारिक पुष्टि की गयी है. जबकि दर्जनों बुथों पर 5 बजे शाम तक के दीवार लेखन में सुधार नहीं किया गया है.
कहते हैं अधिकारी
डीसीएलआर सह विधानसभा चुनाव प्रभारी मो मुस्तकीम ने कहा कि अधिकारियों के दिशा निर्देश पर समय में बदलाव किया गया, जबकि इसके पूर्व दीवार लेखन किया जा चुका था. कुछ बुथों पर सुधार नहीं हुआ होगा.
संबंधित पदाधिकारी दीवार लेखन सहित अन्य त्रुटियों में अविलंब सुधार करने को निर्देशित किया गया है. मालूम हो कि तीसरे चरण के चुनाव में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान कराने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है.
प्रशासन द्वारा संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है. देर शाम तक चुनाव कर्मी अपने चुनाव स्थल पर पहुंच आवश्यक तैयारी में जुट गये. प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर मो मुस्तकीम ने बताया कि बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 299 बूथों पर 2 लाख 88 हजार 908 वोटर मतदान करेंगे.
इसमें 120 पोलिंग पार्टी लगाया गया है. इस विधानसभा में बेलदौर पंचायत भवन को पिंक बूथ बनाया गया. जहां सभी महिला कर्मी ही चुनाव करायेंगे. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है. बेलदौर विधानसभा को 11 सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है.
वही थाना अध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में करीब 121 बूथ हैं, जिसमें करीब एक लाख 23 हजार 864 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वर्ष 2019 में करीब 3 हजार नए मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा गया. जिनमें अट्ठारह सौ पुरुष 12 सौ महिला शामिल है. मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण बेलदौर विधानसभा में 7 बजे से लेकर 4 बजे तक मतदाता मतदान का प्रयोग कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें