Advertisement
लोजपा ने खगड़िया से कैसर को दिया टिकट
खगड़िया : एनडीए की बची हुई एकमात्र सीट खगड़िया से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है. लोजपा के हिस्से की इस सीट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पार्टी के वर्तमान सांसद महबूब अली कैसर को फिर से प्रत्याशी बनाने का एलान किया. इसके साथ ही एनडीए ने सभी 40 सीटों […]
खगड़िया : एनडीए की बची हुई एकमात्र सीट खगड़िया से भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी गयी है. लोजपा के हिस्से की इस सीट पर मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने पार्टी के वर्तमान सांसद महबूब अली कैसर को फिर से प्रत्याशी बनाने का एलान किया. इसके साथ ही एनडीए ने सभी 40 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गयी. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में पासवान ने कहा कि कैसर ऑल इंडिया हज कमेटी के अध्यक्ष भी हैं.
तमाम सामाजिक समीकरण समेत अहम बातों को ध्यान में रखते हुए उन्हें फिर उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया गया है. हमारी पार्टी सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता की शुरू से ही वकालत करती आयी है. पासवान ने कहा कि लोजपा कभी किसी को निकालती नहीं है. पिछली बार साबिर अली खुद छोड़कर चले गये. हाल में रामा सिंह ने भी खुद ही पार्टी छोड़ दी.
हमने उन्हें नहीं निकाला. गरीबों को 12 हजार रुपये प्रति महीने देने की राहुल गांधी की घोषणा पर रामविलास पासवान ने कहा कि चुनावी मौसम में कौन क्या रंग फेंक रहा है, अंदाजा लगाना मुश्किल है.
आजादी के बाद से करीब 58 साल तक कांग्रेस ने शासन किया है. तब उसे गरीबी हटाने का ख्याल नहीं आया. राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओ का नारा दिया था. फिर भी गरीबों का कोई भला नहीं हुआ. इस मौके पर सांसद रामचंद्र पासवान, सांसद महबूब अली कैसर समेत अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement