28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की सिर कटी लाश बरामद, दो जिले में सनसनी

बेलदौर : थाना क्षेत्र के खगड़िया मधेपुरा सीमावर्ती इलाके में एक महिला की सिर कटी लाश ने दोनों जिलों में सनसनी फैला दी. हत्यारे द्वारा निर्दयता की सारी हदे पार कर घटना को जिस नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. मृतक महिला की पहचान बेलदौर थाना […]

बेलदौर : थाना क्षेत्र के खगड़िया मधेपुरा सीमावर्ती इलाके में एक महिला की सिर कटी लाश ने दोनों जिलों में सनसनी फैला दी. हत्यारे द्वारा निर्दयता की सारी हदे पार कर घटना को जिस नाटकीय ढंग से अंजाम दिया गया, लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.

मृतक महिला की पहचान बेलदौर थाना क्षेत्र के माली रूकमिणिया गांव निवासी कैलाश चौधरी के बड़े पुत्र राजीव चौधरी की पत्नी सिंदूला देवी के रूप में की गयी. चार बच्चों की मां मृतका सिंदूला देवी का धड़ एवं घर से अलग कटा सर घटनास्थल समीप सरसों के खेत में पड़ा हुआ था.
महिला की ऐसी नृशंस हत्या से देखने वाले की भी रूह कांप उठी. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन गांव से सटे पंचम बासा और मधेपुरा जिला अंतर्गत आलमनगर थाना के बसनबाड़ा पंचायत के श्रीपुर बासा की महिलाओं ने कुर्बन-आलमनगर आरडब्लूडी सड़क के किनारे रैंचा खेत में मोबाइल के लगातार घंटी बजने की आवाज सुनाई दी.
सशंकित हो आवश्यक काम को ले बहियार निकली कामगार महिलाओं ने उक्त स्थल पहुंची तो रैचा खेत में करीब 28 वर्षीय विवाहित महिला की सर कटी लाश देख शोरगुल करने लगी. महिलाओं के शोरगुल पर सिर कटी लाश की खबर आग की तरह बेलदौर और आलमनगर थाना क्षेत्र में फैल गयी. कुछ ही देर में शव देखने लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी.
वही सूचना पर आलमनगर पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज मामले की छानबीन शुरू कर दिया. घटनास्थल से पुलिस ने मृतका का मोबाइल ,लोडेड देशी पिस्तौल ,एवं चप्पल बरामद किया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
बेलदौर थानाध्यक्ष रितेश कुमार रतन ने बताया कि मृतका का ससुराल बेलदौर थाना क्षेत्र में है. लेकिन घटनास्थल आलमनगर थाना क्षेत्र में पड़ता है. संबंधित थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी.
मामले की छानबीन एवं हत्यारों की गिरफ्तारी में संबंधित पुलिस को सभी आवश्यक सहयोग किया जायेगा. वही ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल रैंचा का खेत कुर्बन पंचायत के महदीपुर निवासी वकील सिंह का है. उक्त खेत समीपवर्ती आलमनगर थाना के बसनबाड़ा मौजा में है.
वही इस नृशंस हत्या के कारणों को जानने को लेकर लोगों में बेचैनी है तो हत्या का अविलंब खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. मौके पर आलमनगर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, एएसआई अमित कुमार हिमांशु, उपेन्द्र सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण घटनास्थल पर मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें