बेलदौर : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सहरसा खगड़िया सीमान पर दो थाना क्षेत्र के सीमा विवाद को लेकर अज्ञात अधेड़ का शव बीस घंटे तक भटकता रहा. विदित हो कि बीते सोमवार की दोपहर दो बजे से माली आलमनगर पीडब्ल्यूडी सड़क के फतेहपूर पुल के समीप सड़क के दक्षिणी किनारे में एक अधेड़ का शव लावारिस अवस्था में फेंका हुआ था.
Advertisement
सीमा विवाद को लेकर बीस घंटे तक अधेड़ का भटकता रहा शव
बेलदौर : थाना क्षेत्र के सीमावर्ती सहरसा खगड़िया सीमान पर दो थाना क्षेत्र के सीमा विवाद को लेकर अज्ञात अधेड़ का शव बीस घंटे तक भटकता रहा. विदित हो कि बीते सोमवार की दोपहर दो बजे से माली आलमनगर पीडब्ल्यूडी सड़क के फतेहपूर पुल के समीप सड़क के दक्षिणी किनारे में एक अधेड़ का शव […]
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सोमवार को अधेड़ का शव जिस स्थल पर देखा गया था वह सहरसा जिला के काशनगर ओपी के अंतर्गत परड़िया पंचायत के अंतर्गत पड़ता है. सोमवार को अज्ञात शव देखे जाने के खबर के बाद भी काशनगर पुलिस इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
मंगलवार को जब इसकी सूचना बेलदौर पुलिस को मिली तो वह बेलदौर सीओ अमित कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर बेलदौर सीमा की पैमाईश करवायी, जिसमें शव बेलदौर थाना के माली पंचायत के अंतर्गत पाया गया. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार के देर संध्या में शव को पूर्व के स्थल से उठाकर बेलदौर थाना क्षेत्र में कर दिया गया जो कि गंभीर जांच का विषय है.
बेलदौर थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया. घटनास्थल पर पहुंचे सीओ, थानाध्यक्ष, जीरोमाईल पुलिस कैंप प्रभारी कृष्ण कुमार सिंह, माली मुखिया इंद्रदेव यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement