खगड़िया : रिक्शा चलाने वाले से लेकर बीड़ी बनाने वालों को 60 बरस उम्र पूरी करने के बाद पेंशन का इंतजाम सरकार ने कर दिया है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व कामगारों को पेंशन का सपना साकार होने जा रहा है.
Advertisement
18 से 40 वर्ष आयु के असंगठित कामगारों को 60 साल बाद मिलेगी तीन हजार रुपये पेंशन
खगड़िया : रिक्शा चलाने वाले से लेकर बीड़ी बनाने वालों को 60 बरस उम्र पूरी करने के बाद पेंशन का इंतजाम सरकार ने कर दिया है. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना से असंगठित क्षेत्र के मजदूरों व कामगारों को पेंशन का सपना साकार होने जा रहा है. मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य सभागार में […]
मंगलवार को समाहरणालय के मुख्य सभागार में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना-2019 का लाइव प्रसारण कार्यक्रम कर आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने की. डीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आज असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के लिए वृद्धावस्था सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत की गयी है.
जिसका लाभ घरेलू कर्मकार, गली में फेरी लगाने वाले, मध्याह्न भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा ढोने वाले, ईंट भट्ठा कर्मकार, मोची, कुड़ा बीनने वाले, घरेलू उद्योग में लगे कामगार, धोबी, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, कृषि कर्मकार, सन्निमार्ण कर्मकार, बीड़ी कर्मकार, हस्थकरघा कर्मकार, चमड़ा कर्मकार एवं अन्य व्यवसायों में कार्य कर रहे कर्मकार को मिलेगा.
संसारपुर पंचायत के 16 लाभुकों को मिला कार्ड
उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह ने कहा कि 18 से 40 वर्ष आयु के असंगठित कामगार, जिनकी मासिक आय 15000 रुपये से अधिक नहीं है. जिनका अपना बैंक खाता एवं आधार संख्या हो, वैसे लोगों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा. वैसे कर्मकार जिनका अंशदायी पेंशन योजना, कर्मकार राज्य बीमा निगम योजना, कर्मचारी भविष्य निधि योजना तथा आयकर दाता से संबंधित योजना में शामिल हैं वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं.
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर प्रतिमाह 3000 (तीन हजार) रुपये मासिक पेंशन के हकदार होंगे.
साथ ही पेंशनधारी की मृत्यु पर परिवार पेंशन के रूप में 1500 रुपये महीने देने का प्रावधान है. कार्यक्रम में संसारपुर पंचायत के 16 लाभुकों को पी.एम-एसवाईएम योजना से संबंधित कार्ड का वितरण भी किया गया. मौके पर निदेशक रंजीत तिवारी, खान सुरक्षा महानिदेशालय, श्रम संसाधन विभाग भारत सरकार, अपर समाहर्ता शत्रुन्जय कुमार मिश्रा, जिला प्रबंधक सुप्रियांक प्रियदर्शी, निधि कुमारी, रविन्द्र कुमार जिला सलाहकार, सी.एस.सी संचालक पिन्टू कुमार, चन्द्रशेखर पासवान, जिला आईटी प्रबंधक बमबम कुमार, जनसम्पर्क के अभिजीत आनंद के साथ-साथ संसारपुर पंचायत के लाभुक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement