Advertisement
मैट्रिक की परीक्षा खत्म, छात्रों ने ली राहत की सांस
खगड़िया/गोगरी : जिले के 26 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. वहीं, अतिरिक्त विषय में गणित और अर्थशास्त्र लेने वाले छात्रों की परीक्षा होनी बांकी है. अंतिम दिन दोनों पालियों में संस्कृत की परीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी तैनात थे. बुधवार […]
खगड़िया/गोगरी : जिले के 26 केंद्रों पर चल रही मैट्रिक की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गयी. वहीं, अतिरिक्त विषय में गणित और अर्थशास्त्र लेने वाले छात्रों की परीक्षा होनी बांकी है. अंतिम दिन दोनों पालियों में संस्कृत की परीक्षा हुई. परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी तैनात थे.
बुधवार के दिन परीक्षा देने के बाद सभी परीक्षार्थियों ने राहत की सांस ली एवं घर जाने के लिए बेचैन दिखे. छह दिनों से जिला मुख्यालय में शरण लेने वाले परीक्षार्थी देर शाम घर की ओर कूच कर गये. यहां मैट्रिक की परीक्षा देने के लिए 28 हजार परीक्षार्थी जुटे थे, जो परीक्षा खत्म होते ही शहर के बस स्टैंड, जीप स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर जुट गये.
एसडीओ और डीएसपी ने दिया धन्यवाद : मैट्रिक परीक्षा के अंतिम दिन गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल और डीएसपी पीके झा ने भी सभी केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी, वीक्षक व अभिभावक को शांतिपूर्ण इंटर और मैट्रिक परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने को लेकर धन्यवाद दिया.
एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं : मैट्रिक परीक्षा के दौरान बुधवार को अंतिम दिन एक भी परीक्षार्थी निष्कासित नहीं हुआ. सभी ने शांतिपूर्ण परीक्षाएं दी. सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर उड़नदस्ता गश्ती करता रहा.
जबकि छह दिनों के परीक्षा के दौरान पुलिस प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर मंडरा रहे एक भी अभिभावक को गिरफ्तार नहीं किया था.गोगरी प्रखंड के केडीएस कॉलेज, राष्ट्रीय उच्च विद्यालय, पीएल शिक्षा निकेतन, बुल्लीचंद मध्य विद्यालय गोगरी, भगवान इंटर उच्च विद्यालय गोगरी के केंद्रों पर अंतिम दिन अभिभावकों की काफी भीड़ लगी रही.
सहमे रहे परीक्षार्थी : परीक्षा के अंतिम दिन होने के कारण सभी केंद्रों पर परीक्षार्थी कदाचार करने से बचते रहे. परीक्षा भवन के अंदर छात्र काफी सहमे हुए थे. वहीं, परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों के अभिभावक ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे कि आज की परीक्षा ठीक-ठाक हो जाये.
ऐच्छिक विषय की परीक्षा आज
उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी एवं अरवी के परीक्षार्थियों की ऐच्छिक विषय की परीक्षा गुरुवार को दो पालियों में आयोजित होगी. जिन छात्रों ने ऐच्छिक विषय नहीं रखा है उनकी परीक्षा बुधवार को खत्म हो गयी और वे अपने-अपने घरों की ओर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement