गोगरी : थाना क्षेत्र के जमालपुर गोगरी गुलामगौस टोला में गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बच्चों के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला के पति मोहम्मद किसमत ने आवेदन देकर मंटू यादव, अलखु यादव, विनोद यादव और मंटू यादव की पत्नी सहित चार लोगों को नामजद किया गया है.
घटना के संबंध में घायल महिला के पति ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे गुलामगौस टोला निवासी मंटू यादव के बच्चे और शलिल के बच्चे के बीच आपसी लड़ाई हो गया था. जिसमें मोहम्मद किसमत की पत्नी अफसाना खातून बीच बचाव के लिए गई तो मंटू यादव सहित सभी नामजद ने मिलकर लाठी डंडे से मोहम्मद किसमत की पत्नी अफसाना खातून की जमकर पिटाई कर दी.
जिससे अफसाना खातून का सर बुरी तरह से फट गया और वह गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में बेहोश हो गई. गोगरी थानाध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने बताया कि मारपीट की मामले की लेकर लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए नामजद की गिरफ़्तारी किया जायेगा.