35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा खगड़िया

खगड़िया : बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शान से तिरंगा लहराया जायेगा. जिले में जश्न का माहौल है. सभी जगह देश भक्ति गीत गूंज रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल सजधज कर तैयार है. मुख्य कार्यक्रम जेएनकेटी के मैदान में बुधवार को प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज विभाग के मंत्री कपिलदेव कामत […]

खगड़िया : बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शान से तिरंगा लहराया जायेगा. जिले में जश्न का माहौल है. सभी जगह देश भक्ति गीत गूंज रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल सजधज कर तैयार है. मुख्य कार्यक्रम जेएनकेटी के मैदान में बुधवार को प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज विभाग के मंत्री कपिलदेव कामत झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रभारी मंत्री खगड़िया पहुंच चुके हैं. जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में झंडोत्तोलन किया जायेगा.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मुख्य कार्यक्रम 9 बजे जेएनकेटी मैदान में होगी जबकि 10.10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम अनिरूद्ध कुमार, 10.25 में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परिसर में डीडीसी रामनिरंजन सिंह, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, नगर परिषद में नगर सभापति सीता देवी, पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, नगर थाना में नगर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, चित्रगुप्त नगर में थानाध्यक्ष प्रियरंजन, एसएलडीएवी में प्राचार्य सीएम सिंह, कॉ आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेश कुमार रमन, आरपीएफ पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, रेलवे थाना में थानाध्यक्ष अलख निरंजन दूबे, लोक शिक्षा समिति कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. 3.30 बजे फैंसी वॉलीबाल मैच जेएनकेटी स्टेडियम में होगा, जबकि सात बजे नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

कार्यक्रम स्थल व झंडोत्तोलन का समय
जेएनकेटी स्टेडियम 9 बजे
नगर परिषद 7.15 बजे सुबह
समाहरणालय परिसर 10.10
डीआरडीए परिसर 10.25
अनुमंडल कार्यालय परिसर 10.35
पुलिस केंद्र 10.55
जिला परिषद 11.15
नगर थाना 11.35
चित्रगुप्त नगर थाना 10 बजे
एसएलडीएवी 11 बजे
किशनगंज जिला
आज भी घूम रहे हैं खुलेआम स्कूली छात्राओं में दहशत
क्या कहते हैं एसपी
चकला के छात्राओं के साथ हुए घटना को लेकर अभिभावक ने आवेदन दिया है. मामले के जांच का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. दोषी पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
कुमार आशीष,एसपी किशनगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें