खगड़िया : बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में शान से तिरंगा लहराया जायेगा. जिले में जश्न का माहौल है. सभी जगह देश भक्ति गीत गूंज रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल सजधज कर तैयार है. मुख्य कार्यक्रम जेएनकेटी के मैदान में बुधवार को प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज विभाग के मंत्री कपिलदेव कामत झंडोत्तोलन करेंगे. झंडोत्तोलन को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रभारी मंत्री खगड़िया पहुंच चुके हैं. जिले के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में झंडोत्तोलन किया जायेगा.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. मुख्य कार्यक्रम 9 बजे जेएनकेटी मैदान में होगी जबकि 10.10 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम अनिरूद्ध कुमार, 10.25 में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परिसर में डीडीसी रामनिरंजन सिंह, जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी श्वेता भारती, नगर परिषद में नगर सभापति सीता देवी, पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, नगर थाना में नगर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद, चित्रगुप्त नगर में थानाध्यक्ष प्रियरंजन, एसएलडीएवी में प्राचार्य सीएम सिंह, कॉ आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष राजेश कुमार रमन, आरपीएफ पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार यादव, रेलवे थाना में थानाध्यक्ष अलख निरंजन दूबे, लोक शिक्षा समिति कार्यालय में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी झंडोत्तोलन करेंगे. 3.30 बजे फैंसी वॉलीबाल मैच जेएनकेटी स्टेडियम में होगा, जबकि सात बजे नगर भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.