खगड़िया : जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत आई़सी़डी़एस की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित की गयी. बैठक में डीएम ने लंबित डीसी बिल का समायोजन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश दिया गया. सभी पर्यवेक्षिकाओं को अपने-अपने सेक्टर अन्तर्गत केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने की ताकीद की गयी. इसमें किसी भी प्रकार कोताही एवं लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र हर हाल में खुला रहे व बच्चों को पोषाहार देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये.
आंगनबाड़ी सेविकाओं के रूप में चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सत्यापन एक सप्ताह के अंदर करने का निर्देश सभी सीडीपीओ को दिया गया. बैठक में सभी सेविका व सहायिकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से अच्छादित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि आपदा के समय बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है.