27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार गिरने से 11 वर्षीय बच्चा झुलसा

बारसोई : नगर पंचायत बारसोई के ब्लॉक चौक स्थित ट्रांसफाॅर्मर के पास से गुरुवार को देर रात 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया. तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय मो अल्फाज करंट से गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां […]

बारसोई : नगर पंचायत बारसोई के ब्लॉक चौक स्थित ट्रांसफाॅर्मर के पास से गुरुवार को देर रात 11 हजार वोल्ट का हाइटेंशन तार टूटकर गिर गया. तार की चपेट में आने से 11 वर्षीय मो अल्फाज करंट से गंभीर रूप से झुलस गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल बारसोई लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर चारों तरफ अफरातफरी मच गयी. विभाग के कर्मी को फोन कर तुरंत बिजली कटवायी गयी.

ज्ञात हो कि उक्त तार काफी जर्जर स्थिति में है. इससे पहले भी तीन बार तार टूटकर गिर चुका है, पर विभाग द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस कारण दुर्घटना बार-बार होती रहती है, जबकि यह चौक बारसोई का हृदयस्थली कहा जाता है. कार्यालय समय में इस चौक पर काफी भीड़ भाड़ रहती है.

इधर से होकर ही बारसोई थाना, अनुमंडल अस्पताल, ब्लॉक, अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट आदि जाने का मुख्य रास्ता है. झुलसे अल्फाज की मां ने बताया कि रात 10 बजे अल्फाज खाना खाकर दूसरी वाली झोंपड़ी में सोने के लिए जा रहा था. वह घर से बाहर निकला ही था, इतने में तार गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया. बार-बार हो रही इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं. बिजली विभाग के प्रति सभी का गुस्सा चरम पर है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द नगर में 11 हजार वोल्ट के नंगे तारों को बदल कर कवर तार नहीं लगाया गया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

सर्पदंश से किशोरी की मौत : कुरसेला. प्रखंड क्षेत्र के कुरसेला बस्ती पंचायत भवन के समीप गुरुवार की शाम सर्पदंश से एक किशोरी की मौत हो गयी. शाम में घर में ही चूहे के बिल के ऊपर काजल (10) का पैर पड़ा, तो वह धंस गया. उसी में सांप बैठा था और उसने उसके पैर में डस लिया. उसे पीएचसी कुरसेला ले जाया गया, जहां से उसे कटिहार रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. काजल कुरसेला गांव के मदन मंडल की बेटी थी. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें