19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लड़की के प्रेम में दो युवक की गयी जान

खगड़ियाः थाना क्षेत्र के बलेइठा पंचायत पचाथ गांव में बुधवार की देर शाम प्रेम प्रसंग में दो युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पचाथ गांव निवासी झपत लाल झा का पुत्र पवन झा(22) व हरे राम सिंह का साला मुंगेर जिले के धरहरा गांव निवासी विशाल कुमार(20) ने एक युवती को सर्वाधिक प्यार करने […]

खगड़ियाः थाना क्षेत्र के बलेइठा पंचायत पचाथ गांव में बुधवार की देर शाम प्रेम प्रसंग में दो युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पचाथ गांव निवासी झपत लाल झा का पुत्र पवन झा(22) व हरे राम सिंह का साला मुंगेर जिले के धरहरा गांव निवासी विशाल कुमार(20) ने एक युवती को सर्वाधिक प्यार करने को लेकर बहस किया.

प्रेम साबित करने के उद्देश्य से दोनों ने थाइमेट खाकर आत्महत्या कर ली. इसमें पवन झा की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि हरेराम सिंह के साला की इलाज के लिए ले जाने के दौरान सोनवर्षा घाट के समीप जान चली गयी. इस घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है. प्यार के इस दुखद अंत को लेकर लोग कई तरह के सवाल खड़े कर

रहे हैं. थानाध्यक्ष विश्वरंजन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला एक युवती के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग का मामला प्रतीत हो रहा है. शव को जलाने के दौरान पुलिस ने मृतक युवक विशाल के बनहोई के पिता जटाधर सिंह को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें