खगड़िया : खगड़िया जिले में वर्दी का रौब पहली बार नहीं दिखा है. तीन माह पहले भी प्रसिद्ध लोक गायक छैला बिहारी के परिजन के मामले में भी पुलिस का मनमाना चेहरा सामने आया था. एक बार फिर पुलिस की मनमानी सामने आयी है. चौथम थाना पुलिस द्वारा कानून को ताक पर रखते हुए छह छात्रों को बिना किसी जुर्म के हाजत में बंद कर तीन दिनों तक पिटाई करने का मामला जिले को शर्मसार कर गया. इसकी गूंज राजधानी तक सुनाई दे गयी. लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा इस तरह की हरकत से पूरा महकमा बदनाम होता है. वरीय अधिकारी परेशान होते हैं. लोगों का विश्वास पुलिस प्रशासन से उठ जाता है.
Advertisement
तीन दिनों तक पिटाई करने का मामला
खगड़िया : खगड़िया जिले में वर्दी का रौब पहली बार नहीं दिखा है. तीन माह पहले भी प्रसिद्ध लोक गायक छैला बिहारी के परिजन के मामले में भी पुलिस का मनमाना चेहरा सामने आया था. एक बार फिर पुलिस की मनमानी सामने आयी है. चौथम थाना पुलिस द्वारा कानून को ताक पर रखते हुए छह […]
लोगों का कहना है कि बेबात पर छात्रों को तीन दिनों तक पिटाई करना कहा तक जायज है. हालांकि पूरे मामले की जानकारी मिलने पर एसपी ने एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया, जिससे लोगों का भरोसा इस महकमे पर कुछ बढ़ा. एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी मीनू कुमारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चौथम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व एएसआइ श्याम मूरत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामले की जांच की जा रही है. विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की पिटाई के शिकार छात्रों में अभिषेक कुमार (तेगाछी) राहुल राज (नीरपुर), शानू कुमार (तेगाछी), रवि कुमार (देउका), अभिषेक कुमार झा (देउका) एवं नीतीश कुमार (मानसी,ठाठा) शामिल है. पीड़ित लड़के 12वीं कक्षा के छात्र बताये
जाते हैं.
हालत बिगड़ने पर अस्पताल में कराया भर्ती : पुलिस बर्बरता व मनमानी का यह मामला अन्य मामलों की तरह ही दब जाता, अगर अभिषेक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जाता. यहां उसपर मीडिया की नजर पड़ गयी और मामला खुल गया. रो-रोकर अभिषेक ने पूरी कहानी मीडिया के सामने बयां की तो लोगों का गुस्सा भड़क गया. पूरे मामले का वीडियो जब वायरल हो गया, तो पुलिस भी बैकफुट पर आ गयी. लोगों का कहना है कि छात्र के अंगरेजी बोलने के बाद थानाध्यक्ष ने कई तरह से हड़काया. कहा-ज्यादा अंगरेजी जानता है, जानते नहीं हो कि तुम कहां खड़े हो.
लगायेंगे, दो-चार तो सब घुसड़ जायेगा. इधर, बात सामने आने के बाद विभिन्न छात्र संगठनों से कड़ी भर्त्सना करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग तेज कर दी. एसपी मीनू कुमारी ने बिना देरी किये सदर एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया. प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौथम थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों की मनमानी सामने आया. इसके बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से चौथम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार व एएसआई श्याममूरत सिंह को निलंबित कर दिया. इधर, घटना को लेकर निलंबित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मारपीट की घटना से इंकार किया. उन्होंने कहा कि छात्र को पूछताछ के बाद पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. वैसे लोगों के द्वारा सवाल पूछे जाने पर थानाध्यक्ष कोई जवाब नहीं दे पाये.
बड़ा अंगरेजी बोलता है, डालो दो-चार… सब घुसड़ जायेगा
चौथम पुलिस के कारनामे से वर्दी दागदार हुई है. सदर अस्पताल में इलाजरत संत जोसेफ स्कूल (पटना) के 12वीं के छात्र ने पुलिस के दागदार चेहरे पर से पर्दा हटाया तो लोग भौचक रह गये. बताया जाता है कि मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में चौथम पुलिस ने छह युवकों को संदेह के आधार पर मंगलवार को हिरासत में लिया. पूछताछ 24 घंटे बाद तक जारी रही तो हिरासत में लिए गए अपने मामा इंदल कुमार से मिलने पहुंचे तेगाछी निवासी छात्र अभिषेक कुमार ने थानेदार से अंग्रेजी में सवाल कर दिया. उसने कानून का हवाला देकर कहा कि पुलिस 24 घंटे से अधिक समय तक किसी को हिरासत में लेकर पूछताछ नहीं कर सकती.
इसके लिए अदालत का आदेश लेना आवश्यक है. पटना के सेंट जोसेफ स्कूल में 12वीं के छात्र अभिषेक की गलती यह थी कि उसने थानेदार से अंग्रेजी में सवाल दाग दिया. एक तो पुलिस से सवाल, ऊपर से अंग्रेजी में. थानेदार ने कहा- अरे इ तो हंगरेजी में हगता है, बड़ा सिटिर-पिटिर करता है, डालो हथकड़ी, सब हेकड़ी निकल जायेगा. थानाध्यक्ष ने अंग्रेजी में सवाल करने वाले 12वीं के छात्र अभिषेक को मोटरसाइकिल चोरी के संदेह में हाजंत में बंद उसके मामा के साथ बंद कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement