21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की ठोकर से टूटा बिजली का खंभा, लोगों ने किया जाम

खगड़िया : बखरी-खगड़िया पथ पर बेला चौक के समीप बिजली का खंभा ट्रक की ठोकर से टूटकर गिर गया. आक्रोशित लोगों ने खगड़िया- बखरी पथ को लगभग दो घंटें तक जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. लोग परेशान रहे. घटना बुधवार की है. बेला चौक के समीप लोगों को आवागमन […]

खगड़िया : बखरी-खगड़िया पथ पर बेला चौक के समीप बिजली का खंभा ट्रक की ठोकर से टूटकर गिर गया. आक्रोशित लोगों ने खगड़िया- बखरी पथ को लगभग दो घंटें तक जाम कर दिया. जिसके कारण वाहनों की लम्बी कतार लग गयी. लोग परेशान रहे. घटना बुधवार की है. बेला चौक के समीप लोगों को आवागमन हो रहा था. इसी दौरान बखरी की ओर से आ रही ट्रक ने बिजली खंभा में ठोकर मार दी. बिजली खंभा गिरते ही लोग इधर उधर भागने लगे. वाहनों का परिचालन ठप हो गया.

हालांकि विद्युत विभाग के एसडीओ प्रशांत कुमार ने पहुंचकर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया. मालूम हो कि खगड़िया बखरी पथ पर लगातार हो रही घटना से लोगों में आक्रोश होने लगी. आक्रोशित लोगों ने कहा कि यदि विद्युत प्रवाहित हो रहा होता तो कई लोगों की जान चली जाती यातायात ठप हो जाने से लोगों/यात्रियों को काफी परेशानी हुई. इन दो घंटों के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम के कारण यात्री फंसे रह गए.

स्थानीय मुखिया सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बेला चौक के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से ग्यारह हजार वोल्ट के तार के साथ-साथ चार सौ चालीस वोल्ट का बिजली तार कनेक्ट है. ट्रक की ठोकर से ट्रासफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया. जबकि पोल, लोकल व ग्यारह हजार वोल्ट के तार सड़क/ट्रक पर जा गिरा. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी बिजली विभाग के अभियंता को दी गई. बिजली विभाग के एसडीओ एवं जेई बेला पहंचें. क्षतिग्रस्त पोल व तार को इनकी मौजूदगी में दरुस्त किया गया. जिसके बाद वाहनों का परिचालन आरंभ हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें