एसपी के निर्देश पर शिशवा-बरैठा में पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
बरैठा में पुलिस लगातार कर रही है छापेमारी
एसपी के निर्देश पर शिशवा-बरैठा में पुलिस कर रही छापेमारी डर से मुंह नहीं खोल रहे गांव के लोग, कैंप कर रही पुलिस बदले की भावना से मारी गयी फुदन यादव को गोली घायल फुदन और नामजद के बीच चल रहा जमीन विवाद गोगरी : थाना क्षेत्र के बरैठा गांव में रविवार की देर शाम […]
डर से मुंह नहीं खोल रहे गांव के लोग, कैंप कर रही पुलिस
बदले की भावना से मारी गयी फुदन यादव को गोली
घायल फुदन और नामजद के बीच चल रहा जमीन विवाद
गोगरी : थाना क्षेत्र के बरैठा गांव में रविवार की देर शाम फुदन यादव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के बाद आरोपितों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. बरेठा में घायल फुदन के द्वारा नामजद आरोपितों के घर सहित संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद से आरोपित और सभी नामजद घर छोड़कर फरार है. गांव के लोग घटना के बाद काफी भयभीत है. कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
डीएसपी के नेतृत्व में चल रही छापेमारी
फुदन यादव को गोली मारने के बाद आरोपितों को गिरफ्तारी को लेकर डीएसपी राजन कुमार सिन्हा के द्वारा विशेष टीम का गठन किया है.कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. छापेमारी टीम की मॉनीटरिंग डीएसपी राजन कुमार सिन्हा खुद कर रहे हैं.
पांच को किया गया नामजद . गोली से घायल फुदन यादव के फर्द बयान के आधार पर बरैठा निवासी नीरज यादव, राजकुमार यादव, प्रेम यादव, पांडव यादव, सुमन यादव और जयजय यादव पर नामजद प्राथमिकी गोगरी थाना कांड संख्या 560/17 दर्ज किया गया है. जिसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
कहते हैं डीएसपी . गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया कि बरेठा में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के जवानों के साथ घायल के घर और गांव में तैनात किया गया है. जबतक अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं हो जाती और गांव का माहौल शांत नहीं हो जाता है तबतक पुलिस बल गांव में ही रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement