खगड़िया : मध्य विद्यालय बेनहर के प्रधानाध्यापक की मनमानी के खिलाफ ग्रामीण गोलबंद हो गये हैं. सैकड़ों ग्रामीणों ने बैठक कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हटाने की मांग तेज कर दी है.
शिक्षा सुधार आंदोलन के तहत समाजसेवी सुभाष चन्द्र जोशी की अगुआई में ग्रामीणों ने सैकड़ों मासूम बच्चों के भविष्य का ख्याल रखते हुए डीएम से हस्तक्षेप की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय में पठन-पाठन की स्थिति बदतर हो गयी है. सातवीं कक्षा के बच्चे को पहली कक्षा के पाठ का ज्ञान नहीं है. वित्तीय प्रभार का बहाना बना कर विद्यालय से प्रधानाध्यापक गायब रहते हैं. विद्यालय में एमडीएम बंद है.
छात्रवृत्ति व पोशाक राशि सहित अन्य सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार चरम पर है. शिकायत करने पर ग्रामीणों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानाध्यापक राजीव रंजन के इस विद्यालय में प्रधानाध्यापक का पदभार संभालने के बाद इनकी मनमानी से तंग आकर कई अच्छे शिक्षक दूसरे स्कूलों में चले गये. ऐसी स्थिति में विद्यालय में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है.
ग्रामीणों ने जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की धमकी दी है. ग्रामीण रामबालक सादा ने कहा कि मध्य विद्यालय बेनहर में पठन पाठन की स्थिति चरमरा गयी है. कई स्कूलों का प्रभार होने का हवाला देते हुए प्रधानाध्यापक अधिकांश समय विद्यालय से गायब रहते हैं. शिकायत करने पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारी भी प्रधानाध्यापक की मनमानी को नजरअंदाज कर देते हैं.
बैठक में ग्रामीण प्रकाश यादव, डा विशेश्वर साह, रामटहल शर्मा, शैलेंद्र चौधरी, रामरतन चौधरी, जनक रजक, पप्पू साह, बत्तीस रजक, शैलेंद्र राय, रामचंद्र सादा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने जागरूक रहकर विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने का संकल्प लिया.