शुरुआत. अवकाश पर जाने की अब बदली व्यवस्था, नहीं जाना होगा अधिकारी के पास
Advertisement
छुट्टी के लिए अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक को करना होगा ऑनलाइन आवेदन
शुरुआत. अवकाश पर जाने की अब बदली व्यवस्था, नहीं जाना होगा अधिकारी के पास खगड़िया बना पहला जिला, जहां लागू हुई यह नयी व्यवस्था खगड़िया : अब सरकारी लोक सेवकों के अवकाश पर जाने की व्यवस्था बदल दी गयी है. पहले अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अवकाश पर जाने के लिए अपने नियंत्री पदघिकारी को […]
खगड़िया बना पहला जिला, जहां लागू हुई यह नयी व्यवस्था
खगड़िया : अब सरकारी लोक सेवकों के अवकाश पर जाने की व्यवस्था बदल दी गयी है. पहले अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अवकाश पर जाने के लिए अपने नियंत्री पदघिकारी को आवेदन देते थे. छुट्टी के आवेदन जमा करने-कराने के लिए उन्हें सक्षम पदाघिकारी या फिर उनके पास जाना पड़ता था. आवेदन की स्वीकृति के बाद ये अवकाश पर जाते थे, लेकिन यह पुरानी व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गयी है. छुट्टी के लिए अब सरकारी लोक सेवकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन लेकर उन्हें कहीं जाना नहीं पड़ेगा. सक्षम पदाधिकारी की स्वीकृति के बाद वे अवकाश पर जा सकेंगे.
बनाया गया इ-छुट्टी एप: ऑनलाइन आवेदन के लिए इ लिव/छुट्टी एप बनाया गया है. इसी एप पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी प्रकार के अवकाश पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन देंगे. जिला/अनुमंडल स्तर के पदाघिकारी भी अवकाश पर जाने के लिए इसी एप पर डीएम को ऑनलाइन आवेदन देंगे. इसी तरह अन्य पदाधिकारी व कर्मी भी अपने नियंत्री पदाघिकारी से अवकाश पर जाने के लिए इसी एप पर आवेदन देंगे. विभागीय जानकारी के मुताबिक स्वास्थ, शिक्षा, इंजीनियरिंग सहित तमाम विभाग के पदाघिकारी व कर्मियो के लिए अवकाश पर जाने की यही व्यवस्था लागू की गयी है.
डीएम रहेंगे एडमिन: डीएम उनके मेन एडमिन होंगे. सारा कंट्रोल उनके पास होगा. सके बाद ये आसानी से देख सकेंगे कि किस विभाग के कौन-कौन से पदाधिकारी/कर्मचारी/अवकाश पर हैं. उन्होंने कब-कब अवकाश लिया है और उनकी कितनी छुट्टी शेष बची हुई है. वैसे अन्य नियंत्री पदाधिकारी को सिर्फ विभाग के लोगों की खबर होगी.
मैसेज से मिलेगी सूचना: अगर कोई पदाधिकारी या फिर कर्मचारी छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन देते 0हैं तो उनके नियंत्री पदाधिकारी के मोबाइल पर मैसेज पहुंच जायेगा. अगर वे छुट्टी के आवेदन को स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करते हैं तो इसकी भी सूचना आवेदनकर्ता के मोबाईल पर मैसेज के जरिये पहुंच जायेगी.
जिला बना राज्य में नंबर वन
खगड़िया राज्य का पहला जिला बना है, जहां अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था लागू की गयी है. डीआइओ अमन पटेल के मुताबिक यह छुट्टी एप जिला एनआइसी के द्वारा डेवलप किया गया. सारी प्रक्रिया की मॉनीटरिंग एनआइसी के द्वारा ही की जा रही है. जिले के वेबसाइट से इस एप को लिंक किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि अब इस एप पर लोग अवकाश के लिए आवेदन भी देना शुरू कर चुके हैं. अवकाश के अलावा अगर कोई व्यक्ति मुख्यालय से बाहर जाते हैं तो इसी एप के जरीये वे इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारी को देंगे.
ऑनलाइन छुट्टी की दी जा रही है सलाह: सूत्र बताते हैं कि अब हाथ से लिख कर आवेदन दे अवकाश लेने वाले कर्मचारी व पदाधिकारी के आवेदन को वापस कर ऑनलाइन आवेदन देने को कहा जाने लगा है. डीएम स्वयं भी ऐसे आवेदनों को लौटा चुके हैं.
बहाना बना कर कार्यालय से गायब रहने की परंपरा पर लगेगा विराम
नयी व्यवस्था के लागू होने से कार्यालयों से बहाना बना कर गायब रहने वाले कर्मियों को परेशानी होगी. एप लागू होते ही कई विभाग के कर्मी व पदाधिकारी परेशान हैं. पहले जब किसी कार्यालय में जांच के लिए वरीय पदाधिकारी औचक निरीक्षण करने जाते थे, तो उन्हें यह मालूम नहीं रहता था कि कौन कर्मी अवकाश पर हैं.
सूत्र बताते हैं कि गायब रहने वाले कर्मियों के अवकाश पर रहने की जानकारी देकर कभी-कभी जांच पदाधिकारी को फर्जी अथवा उस कर्मी के पूर्व के लिखे हुए छुट्टी के आवेदन को दिखा कर गुमराह कर दिया जाता था, लेकिन अब यह सिलसिला समाप्त हो जायेगी. डीएम या फिर वरीय पदाधिकारी यह आसानी से पता लगा लेंगे कि कौन कर्मी अवकाश पर हैं और कौन नहीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement