खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा गावं के समीप एनएच 31 पर पुलिस वाहन को एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इस वजह से जीप पर सवार सब इंस्पेक्टर व चार होमगार्ड के जवान घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिन्हा, होमगार्ड के जवान गोरे लाल गुप्ता को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार भागलपुर के आइजी बेगूसराय की ओर से देर रात भागलपुर जा रहे थे. खबर मिलने पर मुफस्सिल थाना के सब इंस्पेक्टर, गार्ड मनोज कुमार सिंह, गोविंद साह, गोरेलाल गुप्ता एवं पप्पू यादव ने सुरक्षा के मद्देनजर सीमावर्ती क्षेत्र पसराहा तक स्कॉर्ट करते हुए पहुंचाया. लौटने के दौरान मानसी ठाठा के समीप एक ट्रक ने जीप में ठोकर मार दिया. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी सब इंस्पेक्टर व एक जवान को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. ठोकर मारने के बाद ट्रक भागने में सफल हो गया. घटना लगभग एक बजे रात्रि की है.