खगड़िया : छमसिया गांव में महादलितों पर हुए जुल्म के बाद शनिवार को भाकपा माले की उच्चस्तरीय टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद, खेमस सचिव गोपाल रनिवास, जिला सचिव अरुण कुमार दास, अखिल भारतीय किसान महासभा के अभय वर्मा, बच्चन सदा, दिलीप मुखिया एवं प्राण शर्मा आदि पीड़ित परिवारों से मिलकर उनके दर्द को करीब से जाना. घटना की निंदा करते हुए भाकपा माले नेता ने कहा कि एक तरफ खगड़िया में दलित महादलित पर हमला किया जा रहा है, वहीं समस्तीपुर में आन्दोलनकारियों को गोली मार कर मौत की नींद सुलाया जा रहा है.
इस जुर्म के खिलाफ भाकपा माले आगामी 23 अक्तूबर को खगड़िया और समस्तीपुर में चक्का जाम करेगी. इस दिन दोनों जिला में भाकपा माले द्वारा बंद बुलाया गया है. इसके बाद पूरे बिहार में प्रतिवाद होगा. भाकपा माले नेताओं ने घटना में गिरफ्तार बदमाश मुन्ना यादव सहित तमाम अपराधियों की गिरफ्तारी एवं स्पीड ट्रायल चला कर दंडित करने, सभी पीड़ित परिवारों को तीन माह तक राशन केरोसिन मुफ्त देने, प्रत्येक परिवार को पांच डिसमिल जमीन, आवास व पांच लाख रुपये मुआवजा देने,
गांव में स्वास्थ्य केंद्र, बच्चे-बच्चियों के लिए हाईस्कूल, आवागमन के लिए पक्के रास्ते, बिजली, शुद्ध पानी की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है. साथ ही खेत मजदूरों, बटाईदारों को चिह्नित कर सभी का रजिस्ट्रेशन करने पर भी जोर दिया गया.