Advertisement
कॉलेज प्रशासन को नहीं है पता
खगड़िया : देश को आजाद हुए सत्तर साल बीत गये लेकिन जिले में फरकिया के कैंब्रज के नाम से मशहूर कोसी कॉलेज की जमीन आज भी लोगों के कब्जे में है. बात हैरान करने वाली है. लेकिन यह बात सामने आ रही है कि आजादी के साल ही कोशी कॉलेज को दान में दी गयी […]
खगड़िया : देश को आजाद हुए सत्तर साल बीत गये लेकिन जिले में फरकिया के कैंब्रज के नाम से मशहूर कोसी कॉलेज की जमीन आज भी लोगों के कब्जे में है.
बात हैरान करने वाली है. लेकिन यह बात सामने आ रही है कि आजादी के साल ही कोशी कॉलेज को दान में दी गयी जमीन लोगों के कब्जे में है. हद तो यह हो गयी कि इसकी जानकारी न तो कॉलेज प्रशासन को है और न ही जिला प्रशासन को. जिलास्तर पर शिकायत दर्ज होने बाद बीते कुछ दिनों से हड़कंप मचा हुआ है, अंचल से लेकर कॉलेज प्रशासन हरकत में आ गया है. मामला सामने आने के बाद सीओ को तलब कर उनसे कई बिन्दुओं पर रिपोर्ट मांगी गयी है.
सदर अंचल के मेहसौड़ी मौजा थाना 278 क्षेत्र अवस्थित खाता संख्या 54, खेसरा नंबर 118, 357,359,360,361,486 एवं 489 रकबा दो बीघा 6 कट्ठा 11 धुर जमीन कोसी कॉलेज के दान में दी गयी थी. बताया जाता है कि यह जमीन गौड़ा शक्ति पंचायत के चतरा टोला के देवनारायण राय ने वर्ष 1947 में यानी देश के आजादी के साथ कोशी कॉलेज को दान में दिया था.
इस मामले को उठाने वाले मेहसौड़ी निवासी मनोरंजन चौधरी ने उक्त दान पान केवाले के साथ जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्रथम अपील दायर किया है. जिसमें उन्होंने 25 मई 1947 को ही कोशी कॉलेज को दान पत्र के जरीये जमीन दिये जाने की बात कही है. शिकायत पत्र में उन्होंने इस जमीन पर भू माफिया का कब्जे होने की बात कही है.
लोक शिकायत एडीएम विजय कुमार सिंह ने कहा कि यह हास्यास्पद है कि 70 साल बीत जाने के बाद भी दान में मिली जमीन पर न तो कोसी कॉलेज के दखल कब्जा है और न ही इसके नाम पर जमीन का दाखिल कब्जा किया गया है. कुछ बिन्दुओं पर सीओ से रिपोर्ट मांगी गयी है. कॉलेज प्रशासन को भी दान में मिली जमीन का केवाला उपलब्ध कराया गया है. फिलहाल इस मामले की सुनवाई चल रही है.
शिकायतकर्ता की शिकायत/अपील को एडमिट कर इस मामले में नोटिस जारी कर सुनवाई आरंभ कर दी गयी है. लोक शिकायत एडीएम विजय कुमार सिंह ने इस दान में मिली जमीन के केवाला को कोसी कॉलेज प्रशासन को भिजवाया है इसके साथ ही वर्ष 1947 में मिली जमीन पर दखल कब्जा जमाने की प्रक्रिया आरंभ करने को कहा है. वहीं सदर सीओ को भी नोटिस जारी किया गया है और सुनवाई में भाग लेने को कहा है.
सूत्र के मुताबिक लोक शिकायत एडीएम ने उक्त जमीन के संबंध में पूछा है कि फिलहाल उस जमीन पर कब्जा किसका है. लगान रसीद कौन दे रहा है व दाखिल खारिज कोसी कॉलेज के नाम पर क्यों नहीं किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement